हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 11 पुलिस वालों को नई तैनाती दी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइंस से इंस्पैक्टर शैलेष कुमार को अपराध शाखा, दरोगा वासुदेव सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा पिलखुवा, दरोगा अजित सिंह को थाना गढमुक्तेश्वर, कांस्टेबल अनुज कुमार को एस ओ जी प्रथम व कांस्टेबल सरविंद कुमार को यू पी-112, दरोगा मनोज सहरावत को पिलखुवा से हापुड़, दरोगा महाराज सिंह को थाना बहादुरगढ़ से चौकी प्रभारी कस्बा बहादुरगढ़, दरोगा बालेंद्र कुमार को हापुड़ से जनसूचना अपील सैल, दरोगा सुभाष चंद को हाफिजपुर से पिलखुवा , दरोगा रजनी विश्रौई को सी ओ हापुड़ से थाना हापुड़ देहात, कांस्टेबल राहुल कुमार को यू पी-112 से हापुड़ नगर भेजा गया है।
Originally posted 2020-02-13 12:29:35.