हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मांस कारोबारियों के एक कैंटर से 16 भैंसों को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भैंसों को कैंटर में ठूंस-ठंूस कर भरा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ददायरा फाटक पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस दल ने एक कैंटर को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी गांव मलियाना का ताहिर, हापुड़ के भंडापट्टी का सरफराज, थाना सरदना के कस्बा नवाबाद का याकूब है। पुलिस ने कैंटर से 16 भैंसों को बरामद किया है। आरोपियों ने ये भैंस निर्दयता पूर्वक बांधकर कैंटर में ठंूस-ठंूस कर भरी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे भैंस मांस कारोबारियों के लिए लेकर जा रहे थे।
Originally posted 2020-02-09 12:45:18.