ठेकेदार सादगी से मनाएंगे होली

हापुड़, सीमन : कान्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ की शनिवार को सम्पन्न हुई एक सभा में ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से होली पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में और साद्रगी के साथ 6 मार्च को मनाने का निर्णय लिया। सभा में ज्ञानेंद्र चौधरी, राजेंद्र गुर्जर, राजकुमार सिंह, राजेंद्र नागर, हरेंद्र सिंह, विजेंद्र भाटी, श्रीओम सिंघल आदि उपस्थित थे।हापुड़ में ठेकेदार सभा करते हुए। (छाया:सीमन)

Read more

जनपद में टीबी रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गई

हापुड़, सीमन :  जनपद हापुड़ में टीबी रोगियों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों की संख्या  रोजाना बढ़ती ही जा रही है।    जनपद में चलाए जा रहे दस दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान के अंतर्गत रोगियों का बलगम परीक्षण हेतु एकत्र किया गया जिनमें से 9 रोगियोंं में टीबी रोग की पुष्टि हुई है जिनका उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया। अभियान के दौरान टीबी रोगियों की संख्या बढ़ कर 51 हो गई है।        मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि सम्भावित रोगियों के बलगम परीक्षण के बाद अब तक 51 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश सिंह की अध्यक्षता में समन्वयक सुशील चौधरी , मनोज कुमार , हसमत अली ,ब्रिजेश कुमार, हरीश चंद व सतेंद्र कुमार के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।हापुड़ में स्वास्थ्य कर्मी टीबी रोगियों को खोजते हुए। (छाया:सीमन)

Read more

डाक विभाग की योजनाएं लाभकारी

हापुड़, सीमन: हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि डाक विभाग ने अनेक लाभकारी योजनाएं शुुुरु  की है। डाक विभाग के कर्मचारी इन योजनाओं की सही व पूर्ण जानकारी प्राप्त कर जन-जन को इससे लाभान्वित करे। डाक विभाग केंद्र सरकार का उपक्रम है। जनता का इसमें सर्वाधिक विश्वास है।        प्रवर डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर हापुड़ में जनपद की तीनों तहसीलों धौलाना, गढमुक्तेश्वर, हापुड़ में स्थित डाकघरों के पोस्टमास्टरों तथा प्रधान डाकघर की विभिन्न ब्रांचों के इंचार्जो की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि, डाक जीवन बीमा तथा बचत खाते की विभिन्न जनकल्याणकारी तथा सर्वाधिक ब्याज की योजनाएं डाक विभाग में है। इनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।       क्षेत्रीय डाक निरीक्षक अभय सिंह ने कहा कि शहरी व ग्रामीण जनता के लिए अनेक योजनाएं चल रही है। शाखा डाकपाल इनसे जनता को लाभान्वित करे।     हेड पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर, डा.रेखा जैन, कृष्ण कुमार केसरवानी, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय तोमर, जनक सिसोदिया, उमारानी सहित जनपद के डाकघरों के पोस्टमास्टर उपस्थित थे।हापुड़ में डाक अधिकारी सम्बोधित करते हुए। (छाया:सीमन)

Read more

दो पुलिस कर्मी सेवा निवृत

हापुड़-जनपद हापुड़ से सेवा निवृत हुए दो पुलिस कर्मियों को विदाई दी गयी और उनकी सेवाओं को याद किया गया।सेवा निवृत कर्मी है दरोगा यशवीर सिंह पवार,हैड कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार ढाका।

Read more

इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10,000/- रू0 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मोबाइल फोन व नाजायज असलाह बरामद।

Read more

error: Content is protected !!