पढ़िए लॉकडाउन 5.0 में हापुड़ जनपद में क्या-क्या खुलेगा?
लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) एक जून 2020 से 30 जून 2020 तक प्रभावी रहने हेतु जनपद हापुड़ (Hapur) में जिला प्रशासन ने निम्न प्रकार व्यवस्थाएं की हैं। लॉकडाउन नियमों के तहत सभी को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क (Mask) लगाना, गलव्स पहनना, शू कवर करना, सैनिटाइजेशन, सफाई आदि का पालन करना होगा। जनपद हापुड़ के समस्त बाज़ार 25 मई को जारी निर्धारित रोस्टर प्रणाली के अनुसार ही सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे। जबकि पहले यह समय सुबह सात बजे से दोपहर 2 बजे तक था। पढ़िए क्या था 25 मई को जारी हुआ रोस्टर: https://jaiyatra.page/article/-hapur-subah-saat-baje-se-dopahar-2-baje-tak-baazaar-ko-sashart-kholane-kee-anumati/FnO0y_.html मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट, बेकरी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगी। होम डिलिवरी (Home Delievery) सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। इन प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, गलव्स, शू कवर, सैनिटाइज़र आदि की व्यवस्था करनी होगी। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दुकानों के बाहर नहीं किया जाएगा। ग्राहकों का बैठना निषेध होगा। सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य होगा। जनपद हापुड़ के शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक बाज़ार नहीं लगेंगे। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक व्यक्ति व वाहनों का आवागमन ज़रुरी सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंधित रहेगा। लॉकडाउन नियमों के तहत कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर सभी औद्योगिक इकाईयां संचालित की जाएंगी। बारात घर में 30 व्यक्तियों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी। शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी। सैलून व ब्यूटी पार्लर को कुछ जरुरी शर्तों के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर जनपद की सीमा के अन्तर्गत टैक्सी…
Read more#Hapur: देखिए #Hotspot इलाकों की #Updated List
जिला प्रशासन हापुड़ ने एक हापुड़ जनपद के Hotspot इलाकों की अपडेटिड सूची जारी की है जिसमें जिले के रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन व ग्रीन ज़ोन को दर्शाया गया है।
Read moreजनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज मिले
जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित तीन और नए मरीज मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 145 के पार हो गई है. (ehapurnews.com)रविवार को थाना हाफिजपुर के गांव अब्दुलाहपुर मोड़ी में कुवैत से आया एक व्यक्ति तथा पिलखुवा के मोहल्ला किशनगंज में एक ही परिवार के महिला व पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में आवश्यक कदम उठाए हैं.
Read moreकोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हापुड़ का मजीदपुरा क्षेत्र
हापुड़, हापुड़ नगर का मजीदपुरा इलाका कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं जहां से गत 7 सप्ताह के अंतर्गत 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। गत 7 सप्ताह से यह इलाका प्रशासन ने सील किया हुआ है। 9 अप्रैल से 24 मई तक मजीदपुरा, कोटला मेवातियान, करीमपुरा व शिवदयालपुरा इलाके से बीस कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने मजीदपुरा को केंद्र मानकर, मजीदपुरा से 500 मीटर कन्टेनमेट जोन व 250 मीटर बफर जोन यानि कि 750 मीटर की परिधि में मजीदपुरा , कोटला मेवातियान, करीमपुरा, शिवदयालपुरा, अलीनगर, त्रिलोकपुरम, रफीकनगर, राजीव विहार, सैनी नगर व दिल्ली गेट को शामिल कर सील कर दिया। अब 30 मई को दिल्ली गेट व एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब प्रशासन ने मजीदपुरा, कोटला मेवातियान, करीमपुरा, शिवदयाल, अलीनगर, त्रिलोकपुरम, रफीकनगर कंटेनमेंट जोन में, राजीव विहार, सैनी नगर, दिल्ली गेट को बफर जोन में शामिल किया है। जिला प्रशासन ने उक्त इलाके वे सभी पाबंदियां लागू की है, जो लाकडाउन के तहत जरुरी है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लोग पाबंदियों की धज्जियां उड़ा रहे है। प्रतिबंधित इलाकों में लोगों की आवाजाही हो रही है और लोग खूब चहल कदमी कर रहे है। व्यापारिक दुकानें खुल रही है। पाबंदियों की धज्जियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Read moreपोटाश मिश्रण में आग लगने से बालिका सहित दो झुलसे
हापुड़, जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव जखैड़ा रहमतपुर में पोटाश मिश्रण में अचानक आग लगने से एक बालिका सहित दो लोग झुलस गए। गांव रहमतपुर जखैड़ा के फुंदववा का 18 वर्षीय बेटा इश्तेकार शनिवार की शाम को घर पर गंधक-पोटाश का मिश्रण तैयार कर रहा था कि उसमें अचानक आग लग गई जिस कारण इश्तेकार और घर के आंगन में खेल रही वकील की 7 वर्षीय बेटी आसिया घायल हो गए। इश्तकार ने पुलिस को बताया कि वह खेत से बंदर व आवारा पशुओं को खदेडऩे के लिए इमामदस्ते में मिश्रण तैयार कर रहा था जिससे आग लग गई। घायलों को मेरठ व गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोटाश आदि को कब्जे में ले लिया है।
Read moreरेत से भरी बुग्गियां पकड़ी
हापुड़, जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध खनन माफियों के विरुद्ध अभियान चलाकर रेत से भरी दस बुग्गियों को पकड़ लिया। गंगा नदी से रेत का खनन अवैध रुप से करा रहे हैं और बुग्गियों में भर कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो रात खनन में लिप्त धंधेबाज भाग खड़े हुए। पुलिस रेत से भरी बुग्गियां थाने ले आए।
Read more