पुलिस ने 18 घंटे में ही हत्यारोपी दबोचा

पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव मीरापुर गढ़ी में मंगलवार को दिन छिपने के बाद सचिन नाम के युवक की हत्या की गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को 18 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मनोज की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सचिन की हत्या का आरोपी भी गांव मीरापुर गढ़ी का ही रहने वाला है। दरअसल दोनों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई लेक्न दोनों के बीच विवाद बेहद बढ़ गया जिसके बाद मनोज ने चाकू मार कर सचिन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी दतैड़ी चौराहे से की है। 90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:

Read more

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 21 व्यापारियों पर मुकद्दमा

हापुड़, सीमन (ehapurnewscom): अनलॉक-1 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा शासनादेशों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक ही दिन में 21 व्यापारियों के विरुद्ध मुकद्दमें दर्ज किए हैं। ये मुकद्दमें थाना हापुड़ देहात में दर्ज किए गए हैं। जानिए किसके खिलाफ हुआ केस दर्ज: आरोपित व्यापारी हैं: वंश ट्रेडिंग कं, डायमंड प्रिंटस, मुन्ना लाल जनरल स्टोर, हनी अग्रवाल इंद्रलोक, सुरेश चन्द्र जनरल स्टोर, जय प्रकाश जनरल स्टोर इन्द्रलोक कॉलोनी, सोनू जनरल स्टोर, बुध प्रकाश जनरल स्टोर, प्रवीन सिंघल जनरल स्टोर, हिमांशु गर्ग जनरल स्टोर, पंकज गुप्ता जनरल स्टोर, शुभम किराना स्टोर, शाकुम्भरी हैण्डिंग शॉप, विकास इलैक्ट्रॉनिक्स, वंश जनरल स्टोर, श्री जी सैनेटरी, शामली ऑटो मोबाइल्स, रविन्द्र ऑटो मोबाइल्स, श्याम मार्बल, गोपाल जी एन्टर प्राइजेज, फैशन वर्ल्ड शू स्टोर हैं। 90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652

Read more

जनपद हापुड़ के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की नई सूची

हापुड़: हापुड़ जनपद की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने अपने ट्विटर पर हापुड़ जिले के हॉटस्पॉट इलाकों की नई सूची जारी की है। इस सूची में जनपद के रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन तथा ग्रीन ज़ोन को दर्शाया गया। अगर देखा जाए तो आरेंज ज़ोन में गढ़ का आदर्श नगर, गढ़ का स्याना चौपला, हापुड़ का गांव नली हुसैनपुर तथा हापुड़ का गांव पटना शामिल हैं। आदर्श नगर में कोरोना का आखिरी सैंपल 29 मई को, स्याना चौपला में भी 29 मई को लिया गया था जबकि हापुड़ के गांव नली हुसैनपुर में 3 जून तथा गांव पटना में भी 3 जून को कोरोना का आखिरी सैंपल लिया गया था। ऑरेंज ज़ोन के इन क्षेत्रों में कोरोना के एक-एक एक्टिव केस हैं। वहीं अगर रेड ज़ोन पर नज़र डाली जाए तो 17 ब्लॉक के कई इलाके ऐसे हैं जो कि रेड ज़ोन में शामिल हैं।

Read more

जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 7 मौत

हापुड़: जनपद हापुड़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हापुड़ जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है जिससे जनपद में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो गई। मंगलवार दोपहर प्रशासन को मिली जानकारी के मुताबिक पटेल नगर के 80 वर्षीय शिव किशोर शर्मा की आज दोपहर मौत हो गई। मृतक डायबिटिज से पीड़ित थे जिनकी तबीयत बिगड़ने के दौरान कोरोना का सैंपल भी लिया गया था। प्रशासन को कोरोना का सैंपल पॉजिटिव प्राप्त हुआ था जिसके बाद शिव किशोर को 11 जून को एलएलआरएम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आज वह हार गए और दोपहर उनकी मौत हो गई। वहीं आपको बता दें कि जिले में कोरोना के अभी तक 286 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 121 है जबकि जिले में कोरोना के 12 मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं जिससे जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। COVID19 District Response: 16 जून 2020 Active Cases: 121 Recovered: 158 Deaths: 7 Test Reports Awaited: 537 Home Quarantine: 2167 District Quarantine Centre: 142

Read more

फिल्म निर्माता अजय धामा को कोरोना वॉरियर का सम्मान

कोरोना के बढ़ते मामलों का पूरी दुनिया शिकार हो रही है। वहीं भारत के महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे लोगों की आजीविका भी बेहद प्रभावित हो रही है। स्थिति तो यह है कि कुछ लोगों के पास खाने के लिए एक वक्त की रोटी तक नहीं है। वहीं इन दिनों बॉलीवुड जगत के तमाम लोग असहाय लोगों की मदद के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्हीं में से एक हैं फिल्म निर्माता अजय धामा जो कि लगातार समाजसेवा कर लोगों की मदद कर रहे हैं। जब से लॉकडाउन लगा है तभी से अजय धामा समाजसेवी के तौर पर कई लोगों को मास्क, राशन जैसी ज़रुरी चीज़ें उपलब्ध करा चुके हैं और अभी भी खाना व मास्क वितरित कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना अजय कोरोना की इस जंग में योद्धा के तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने कोरोना वॉरियर के तौर पर सम्मानित भी किया है।

Read more

वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): गांव बंगौली में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव नलकूप की छत मिला। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बंगौली के जंगल में स्थित एक नलकूप की छत से 70 वर्षीय वृद्ध रज्जू सिंह का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस ने बताया कि वृद्ध किसान रज्जू सिंह रात खेत पर पानी के लिए गया था और नलकूप की छत पर ही सो गया। वृद्ध का शव नलकूप की छत पर मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि वृद्ध के कान से खून निकला हुआ था जिससे प्रतीत होता है कि ब्रेन हेमरेज के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृत्यु के कारणों का पता लगा रही है।

Read more

error: Content is protected !!