ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल में सिखाए गए सेल्फ डिफेंस के गुर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल (Brainwaves International School) में रविवार को छात्रों व नागरिकों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए। सभी को आत्मरक्षा के उद्देश्य से इस्राईल मार्शल आर्ट क्राव मागा के गुर सिखाए गए। बता दें कि इस्राईल मार्शल आर्ट क्राव मागा एक ऐसी मार्शल आर्ट है जो विभिन्न मार्शल आर्ट तकनीकों से प्राप्त एक आत्म-रक्षा प्रणाली है। आपको बता दें कि इस्राईल मार्शल आर्ट क्राव मागा आईयूकेएमएफ (IUQMF) के सदस्यों ने छात्रों व आम नागरिकों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी। क्राव मागा इंस्ट्रक्टर डां. मनीषा सिंघल, मि. राजेंद्र और वर्नक सिंह ने स्टूडेंट्स को सिखाया कि बिना हथियार के किस तरह दुश्मनों का सामना करना है? टीम के सदस्यों ने बताया कि यदि दो या दो से अधिक लोग घेर लें तो किस तरह आत्मरक्षा करनी है? स्कूल के चेयरमैन पंकज गोयल ने बताया कि “आज के समय में अपनी रक्षा के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहा जा सकता। ऐसे में हर व्यक्ति को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।” स्कूल के डायरेक्टर वैभव गोयल ने बताया कि “आने वाले समय में स्कूल के द्वारा इस प्रकारी के कार्यक्रम आयोजित रहेंगे।” First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606:

Read more

शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने बनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

हापुड़/सिम्भावली, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल की जिसके तहत हापुड़ जिले के 10 इंटर कॉलेजों के 5,000 छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट विलेज विषय पर अपने प्रोजेक्ट तैयार किए जिसमें से 100 सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्टों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। कुचेसर रोड चौपला के आईएम डिग्री कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने स्मार्ट विलेज विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए और ग्रामीण विकास से संबंधित अपने विचारों और मॉडल के माध्यम से सभी को आने वाला भविष्य दिखाया।शौर्य शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया ने बताया हमारे संगठन का प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नेतृत्व के लिए तैयार करना है और विज्ञान की मदद से ग्रामीणों के जीवन को आसान करना है इसीलिए हमारी टीम पिछले 1 महीने से लगातार छात्र छात्राओं के बीच रहकर स्मार्ट विलेज विषय पर प्रोजेक्ट बनवा रही है। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कई सम्मानित लोगों ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा और उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रोफेसर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा से जुड़े हुए अध्यापक और नौजवान साथियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र शर्मा, ऑस्कर विजेता स्नेहा, धर्मेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा, ओंकार शर्मा, अमन कुमार आदि लोग रहे।।

Read more

पंसारी चेतन प्रसाद की रेल दुर्घटना में मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पंसारी चेतन प्रसाद का रविवार को निधन हो गया। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल दुर्घटना में चेतन प्रसाद की मौत हो गई। चेतन श्रीनगर में रहते थे जिनकी चंडी रोड पर किराना की दुकान है। 499 में करें Unlimited Lunch, 555 में करें Unlimited Dinner (For 2 Guests). Call 790620417

Read more

तीन किलो डोडा के साथ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक तस्कर नसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है जिससे तीन किलो अवैध डोडा पोस्त, मादक पदार्थ की तस्करी करने में प्रयुक्त कार व अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

ईट भट्टे पर चले लाठी-डंडे

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव गोहारा में ईट भट्टे पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले जिसमे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गएl घायल लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैlबता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोरा में स्थित गगन ईट भट्टे पर हरवीर तथा उसकी पत्नी आशा अपने परिवार के साथ ईट पाथने का कार्य करते हैं। शनिवार की देर रात पालतू कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पीड़िता आशा ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की हैl  Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

VIDEO: जमानती सत्यापन के नाम पर लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप

वीडियो देखे: हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के लेखपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लेखपाल जमानती सत्यापन के लिए रिश्वत मांग रहा है। दरअसल जमानती सत्यापन के लिए लेखपाल ने कुछ लोगों को थाना धौलाना में समाधान दिवस के दौरान बुलाया और सत्यापन के नाम पर छह सौ रुपए की मांग करने लगा। जब पीड़ित ने रिश्वत के पैसे दिए तो लेखपाल ने अपने सहयोगी को पैसे दिला दिए। रिश्वत मांगने का ये वीडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम धौलाना अरविंद द्विवेदी ने बताया कि आरोपित लेखपाल को कारण बताओ का नोटिस जारी किया है। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

Read more

error: Content is protected !!