एस.सी./एस.टी. बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया शिक्षकों का सम्मान

हापुड़, सीमन (EHAPURNEWS.COM): एस.सी./एस.टी. बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इकाई हापुड़ के ब्लॉक सिंभावली ने शिक्षकों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नवनियुक्त व दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर हापुड़ आए शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। इस दौरान जनपद हापुड़ के समस्त एस.सी./एस.टी. शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

अभिनेत्री चित्रांगदा को देखने हेतु जुटी भीड़

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अभिनेत्री चित्रांगदा के शनिवार को अचानक हापुड़ पहुंची तो फिल्म दर्शकों ने उन्हें पहचान लिया। सिने अभिनेत्री को देखने के लिए हापुड़ के रजिस्ट्री कार्यालय पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।अभिनेत्री चित्रांगदा हापुड़ के पास के गांव अकड़ौली की बेटी है और अकड़ौली में उनकी पर्याप्त भूमि है। भूमि का कुछ हिस्सा जनपद हापुड़ की जिला जेल के लिए अधिकृत किया गया। अभिनेत्री ने अधिगृहीत भूमि का बैनामा जिला प्रशासन को किया है। इस कार्य हेतु वह हापुड़ पहुंची थी।बता दें कि जनपद हापुड़ की जिला जेल गांव अकड़ौली में बनेगी जिसके लिए भूमि अधिगृहित की जा रही है। जिन की भूमि जेल हेतु अधिगृहित की गई है उनकी भूमि के बैनामे की प्रक्रिया चल रही है। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:

Read more

एक कोरोना मरीज मिला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस पुन: आ धमका है। यह शहर और गांव दोनों में प्रवेश कर चुका है और हर आयु के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहा है। यदि समय रहते अभी लोग नहीं संभले तो कोरोना वायरस का रुप कैसा होगा, कुछ नहीं कहा जा सकता। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने में ही सभी की भलाई है।रविवार को कोरोना वायरस का नया केस मिला है। जो थाना गढ़मुक्तेश्वर से एक कोरोना संक्रमित मिला है। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

Read more

पेड़ है तो जीवन है

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):विश्व वानिकी दिवस जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर रेंज में बृजघाट पर मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरणविद व एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1971, 21 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वानिकी दिवस का कार्यक्रम मनाया जाता है इससे पूर्व ही जुलाई माह में 1950 से भारत पर्यावरण दिवस मनाता आ रहा है।पर्यावरण दिवस पर लोक भारती के प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग ने कहा कि पेड़ है तो जल है और जल है तो जीवन है ।उन्होंने हापुड़ जनपद की बेटी नीम नदी को बचाने का अभियान की जानकारी देते हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व संस्थाओं को साथ आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि नीम नदी पर लोक भारती मॉडल के माध्यम से कार्य किया जा रहा है जिसमें लगातार ग्राम -ग्राम नीम नदी संसद का गठन करके वहां के लोगों के माध्यम से ही नीम नदी के सौंदर्यी करण रख रखाव व पुनर्जीवन की महत्वपूर्ण चर्चा वार्ताएं व कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब पूरे विश्व में यह तय किया कि वनों का औसत धरती पर 33 % होना चाहिए जो कि उससे बहुत कम है और इस दिशा में भारतवर्ष के प्रयास महत्वपूर्ण हो सकते हैं। पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने इस अवसर पर जामुन का पेड़ लगाते हुए सभी उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि आप सब लोग वृक्ष को अपने जीवन से जोड़ें किसी भी खुशी के महत्वपूर्ण अवसर पर पेड़ अवश्य लगाएं ।इस अवसर पर लोक भारती के संच प्रमुख मूलचंद आर्य जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख सूबेदार जगदीश सिंह चौहान…

Read more

निराश्रय सेवा समिति में चोरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत निराश्रय सेवा समिति में एक मकान से बदमाश लाखों रुपए के जेवर व करीब 40 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े।हापुड़ के फ्री गंज रोड पर स्थित निराश्रय सेवा समिति में जयपाल सिंह रहते है। मौका पाकर बदमाश घर में आ धमके और सेफ का ताला तोड़कर चालिस हजार रुपए नकद तथा लाखों रुपए के जेवर आदि ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

सौहार्द से मनाएं होली पर्व

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल होली मिलन समारोह में लोगों के बीच पहुंचे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने कहा कि होली का पावन पर्व आपसी भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है।शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने सभी वरिष्ठ जानों को होली की बधाई देकर उनका आशीर्वाद लिया और बच्चों से अपील की कि होली के पर्व पर बच्चे गुलाल से होली खेलें, गीले रंगों का इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही होली के पर्व पर पानी व्यर्थ न करें। इस अवसर पर पंडित देवदत्त शर्मा,शैलेंद्र मिश्रा,सत्य प्रकाश शर्मा,अनिल शर्मा,अशोक कुमार शर्मा,नूरवीर सिंह सिरोही,मुकेश कुमार फौजी,मनीष सिरोही आदि जन उपस्थित रहे। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

error: Content is protected !!