VIDEO: दुर्गा वाहिनी शौर्य संचलन का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के हापुड़ में आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन पर बुधवार की शाम दुर्गा वाहिनी का पथ संचलन निकाला गया। गणवेशधारी दुर्गा वाहिनी के शौर्य संचलन पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर दुर्गाओं का उत्साह वर्धन किया। ड्रोन कैमरे की मदद से पूरी निगरानी रही। दुर्गा वाहिनियों का यह शौर्य संचलन हापुड़ के एस.एसवी इंटर कालेज परिसर से शुरु हुआ और मेरठ तिराहा, तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला, गोल मार्किट, सर्राफ बाजार, कोठी गेट आदि बाजारों से होते हुए एसएसवी इंटर कालेज पर विश्राम किया। नागरिकों ने स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। सफेद सलवार, सूट, केसरिया दुपट्टा, सफेद जूते, मौजे पहने तथा कंधे पर दंड संभाले ये युवतियां कदम ताल करते हुए भारत माता की जय के उद्घोष के आगे बढ़ते हुए हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। जिस मार्ग से दुर्गा वाहिनियों का यह शौर्य संचलन निकला, उसी मार्ग पर राहगीरों, दुकानदारों ने पुष्प वर्षा की।
VIDEO: बाबा खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित न्यू गांधी विहार में बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई एवं निशान शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर निशान एवं शोभायात्रा में श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भक्त इस दौरान नाचते झूमते दिखाई भी दिए। यह यात्रा प्राचीन शिव मंदिर मेरठ रोड से चलकर आवास विकास, अमृत विहार, मिथिलेश बिहार, पंचवटी कॉलोनी, वैशाली कॉलोनी से होते हुए न्यू गांधी विहार बालाजी मंदिर पर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। बुधवार को मंदिर में बाबा श्याम की मूर्ति स्थापना से पहले शोभायात्रा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों से होते हुए न्यू गांधी विहार स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां प्राण प्रतिष्ठा की गई।
VIDEO: जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीटूशन में संपन्न हुई निशुल्क एआई रोबोटिक्स कार्यशाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन संस्थान ने एक उद्यमी कदम उठाते हुए एक रोबोटिक्स कार्यशाला आयोजित की जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महानता में संपन्न किया गया है। यह कार्यशाला संस्थान के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के अध्ययनक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आदान-प्रदान की मौजूदगी में रोबोटिक्स के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में शिक्षा प्रदान की गई। यह कार्यशाला न केवल उन्नत तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन करती है, बल्कि इसने छात्रों को अवसर प्रदान किया है ताकि वे रोबोटिक्स और एआई जैसे उद्यमी क्षेत्र में अपनी काबिलियतों का प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यशाला के दौरान, विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों और प्रयोगों के माध्यम से रोबोटिक्स और एआई की सामरिकता के बारे में संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ। साथ ही, छात्रों ने भागीदारी और सहकार्य की अभिनय की अभ्यास किया और अपने ग्रुप प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया जिसमें संस्थान के प्रबंधक महोदय , अध्यापकों, छात्रों और विभाग के अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी। जेएमएस कॉलेज के प्रबंधक आयुष सिंघल ने कार्यशाला की सफलता पर प्रशंसा की और छात्रों को उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा दी। इस अवसर पर रोबोटिक्स और एआई के लिए आगे के अवसरों की बात की और उन्होंने इसके अवलोकन में संस्थान की संभावनाओं की चर्चा की। इस सफल कार्यशाला के माध्यम से, जेएमएस संस्थान ने अपने छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान के माध्यम से सशक्त और प्रगतिशील सामरिक विज्ञान के क्षेत्र में तैयार किया है। यह संस्थान अपने मान्यताओं को बनाए रखते हुए आगे बढ़ेगा और ऐसे अवसर प्रदान करेगा जहां छात्र विशेषज्ञता को विकसित करने…
दो चोर पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित
दो चोर पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ न्यायालय ने तीस साल पुरानी चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को 5-5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने वर्ष-1992 के शुरु में सिम्भावली के नरेश, व गांव वैट के राजेंद्र के विरुद्ध चोरी का एक अभियोग पंजीकृत किया था। करीब तीस वर्ष बाद न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए 5-5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreकण्डेरे समाज समिति ने लगाई छबील
कण्डेरे समाज समिति ने लगाई छबील हापुड़,सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में नक्का कुआं रोड पर कण्डेरे समाज समिति मेरठ मंडल के कार्यकर्ताओं ने मीठे पानी की छबील लगाई। इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं द्वारा तसमीति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द कण्डेर, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कण्डेर, मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, राष्ट्रीय सचिव डाॅक्टर रामकुमार कण्डेर, शिवम रावत, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात फीता काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मीठे पानी की छबील का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संजीव कुमार निर्वाण- मण्डल अध्यक्ष, सुमनपाल-मण्डल उपाध्यक्ष, अमित कुमार निर्वाण- मण्डल महामंत्री, कुलदीप राजवंशी-मण्डल उपसचिव नरेश-मण्डल सदस्य, अमित सिंह-मण्डल महासचिव, हरीश चंद्र-प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तरप्रदेश, पुरूषोत्तम- जिलाध्यक्ष हापुड़, सतपाल- मण्डल संगठन मंत्री चेतन पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिं,ह तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप रावत, तहसील अध्यक्ष सोनू रावत, सुधीर रावत, अंशुल रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
Read moreउद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष का स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हापुड़ नगर का गौरव गोयल (तेल वालों ) को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को रेलवे पार्क में व्यापारियों एवं नगर वासियों ने माला पहना कर सम्मानित किया गया। गौरव गोयल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि व्यापारियों के हितों की लड़ाई में सदैव कड़ा संघर्ष करेंगे। साथ ही किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। नगर अध्यक्ष को सम्मानित करने वालों में गुड मॉर्निंग ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार डावर, सतेंद्र गौड़, रामनारायण जिंदल, धर्मपाल बाटला, महेंद्र बंसल, यशपाल तनेजा, ओमप्रकाश (छोटेलाल), श्याम सुंदर गर्ग भोजराज बांगा, अनिल गर्ग (सर्राफ), पुष्कर शर्मा, पुनीत कुमार (सर्राफ), प्रमोद कुमार अमित सिंघल, सुभाष चंद,आनंद त्यागी, सत्य प्रकाश जैन, वेद प्रकाश,पप्पल चाचा आदि उपस्थित रहे।
Read more