बाबूगढ़: किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव संपन्न, विजयी उम्मीदवारों को मिली बधाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़ के सदस्य पदों के लिए सोमवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए जिसके बाद मतगणना हुई। विजयी प्रत्याशियों को इस दौरान बधाई मिली। नौ वार्डों में से वार्ड नंबर छह और नौ से प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए जबकि सात वार्डों के सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। वार्ड नंबर नौ सिमरोली से ईश्वर सिंह, वार्ड नंबर छह बागड़पुर से हरेंद्र निर्विरोध चुने गए जबकि वार्ड नंबर एक अटूटा से धीर सिंह, वार्ड नंबर दो अयादनगर से मानिक सिंह, वार्ड नंबर तीन कनिया कल्याणपुर से भागीरथ सिंह, वार्ड नंबर चार खड़खड़ी से भीखम सिंह, वार्ड नंबर पांच छपकौली से विजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर सात बाबूगढ़ से सरोज और वार्ड नंबर आठ श्यामपुर से ब्रहम सालाह ने जीत दर्ज की। यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी शरदिंदु प्रकाश त्रिपाठी तथा समिति के सचिव कपिल चौधरी के नेतृत्व में तथा बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

पिलखुवा: संविदाकर्मी की मौत के मामले में परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर सोमवार को ग्रामीणों ने संविदा कर्मी की मौत के मामले अनिश्चितकालीन धरने का आगाज किया। इससे पहले रविवार को भी ग्रामीण शव लेकर कार्यालय पहुंचे जिसे रखकर उन्होंने मुआवजे की मांग की। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह रविवार को किसान शांत हुए और मृतक का अंतिम संस्कार किया लेकिन रविवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया। गांव दतैड़ी निवासी 24 वर्षीय सुमित तोमर पिलखुवा की पबला रोड पर स्थित बिजलीघर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात था जो कि शनिवार की रात ड्यूटी पूरी कर वापस घर जा रहा था। रास्ते में मोदीनगर रोड पर एक गौवंश ने उसे टक्कर मार दी जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया जिसके बाद रविवार को किसान नेता और ग्रामीण पिलखुवा स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने मांग की कि मृतक के परिवार में से एक को नौकरी और दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान वापस चले गए जो सोमवार को पुनः प्रदर्शन पर लौटे और अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Read more

सतपाल यादव ने लिया प्रभारी मंत्री का आशीर्वाद

सतपाल यादव ने लिया प्रभारी मंत्री का आशीर्वाद हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में मतदातों पर मजबूत पकड़ रखने वाले सतपाल यादव ने हाल ही में साईकिल छोड़ फूल को गले लगाया है।सतपाल यादव ने सोमवार को राज्य मंत्री, उ प्र सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से उनके आवास पर भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।भाजपा में शामिल होने पर मंत्री ने सतपाल यादव को अपनी शुभकामनाएँ दी। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

प्राकृतिक आपदा में मारे गये अप्राप्त शवों की अवधि समीक्षा तीन वर्ष की मांग

प्राकृतिक आपदा में मारे गये अप्राप्त शवों की अवधि समीक्षा तीन वर्ष की मांग हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण अप्राप्त शवों के व्यक्तियों की मृत्यु की धारणा सम्बन्धी नियम की समीक्षा करके उसे वर्तमान सात वर्ष के स्थान पर अधिकतम तीन वर्ष किये जाने की मांग की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बाढ़, तूफान, भूकंप तथा भूस्खलन इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं के कारण देश के विभिन्न भागों में जनहानि होती रहती है। इस प्रकार की दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तिओं में कुछ के शव प्राप्त हो जाते हैं परन्तु प्रभावित क्षेत्रों में शवों को ढूंढना अत्यंत कठिन होने के कारण अनेक व्यक्तियों के शव प्राप्त नहीं हो पाते। भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की धारा 108 के अनुसार इन संभवतः मृत लेकिन लापता व्यक्तियों को सात वर्ष तक मृत नहीं माना जाता। परिणामस्वरूप इन प्रभावित परिवारों को बीमा, मुआवजा इत्यादि का लाभ नहीं मिल पाता तथा संपत्ति इत्यादि के मामले भी अटके रहते हैं। दुर्घटना के कारण पहले से ही भावनात्मक और मानसिक आघात से पीड़ित परिवार की आर्थिक समस्याएं इस कारण और भी बढ़ जाती हैं। किसी व्यक्ति की मृत्यु की धारणा पर निर्णय करने हेतू सात वर्ष की यह समयावधि वास्तव में लंबी हो जाती है। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का उपयोग करके इस समयावधि को कम किया जा सकता है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण अप्राप्त शवों के व्यक्तियों की मृत्यु की धारणा सम्बन्धी नियम की समीक्षा करके उसे वर्तमान सात वर्ष के…

Read more

व्यापारियों ने उठाई जल भराव व पार्किंग की समस्या

व्यापारियों ने उठाई जल भराव व पार्किंग की समस्या हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन व्यापारियों को समस्याओं के हल के लिए प्रयास रत है। सोमवार को उद्योग बंधु व व्यापारी बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल,प्रदीप गर्ग हाइड्रो ,रमेश अरोरा,गोविंद अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित हुए। व्यापारियों ने नगर में जल भराव से मुक्ति दिलाने तथा नगर में पार्किंग आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Read more

VIDEO: चौधरी कृष्ण वीर सिंह तेवतिया का फूल माला पहनाकर स्वागत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में रविवार को जिला सहकारी बैंक के तीन जिलों के चेयरमैन चौधरी कृष्ण वीर सिंह तेवतिया का ग्रामवासियों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। चौधरी कृष्ण वीर सिंह चेयरमैन गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व जिला हापुड़ के निर्विरोध चेयरमैन बने हैं। चौधरी पवन वीर सिंह ने आए सभी अतिथियों का फूल माला व पटका पहनाकर बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक चौधरी पवन वीर सिंह (अध्यक्ष दंगल कमेटी) द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चौधरी भूरी सिंह व मंच संचालन ग्राम प्रधान अमित चौधरी ने किया। सभा में किसानों संबंधित जैसे किसान लोन आदि बातों पर चर्चा हुई। जिला सहकारी बैंक के नवनिर्मित चेयरमैन चौधरी कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ में जिला सहकारी बैंक की 14 शाखा मौजूद हैं। किसी किसान को बैंक द्वारा किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी और ना ही किसान को इधर-उधर भागने की परेशान होना पड़ेगा। गढ़मुक्तेश्वर पूर्व विधायक कमल सिंह मलिक ,चौधरी पवन वीर सिंह, मुकेश त्यागी नंबरदार, चौधरी हरवीर सिंह चौधरी योगेंद्र सिंह भूमि विकास बैंक, राहुल यादव नोएडा, राहुल त्यागी, अमित सिवाल जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, चौधरी रवि करण, यशवीर सिंह बछलौता पूर्व प्रधान राजेंद्र त्यागी मोहम्मदपुर, नंदकिशोर त्यागी, हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे  

error: Content is protected !!