विज्ञान माडल प्रतियोगिता के विजयी पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार को हापुड के एस०एस०वी० इण्टर कॉलिज में किया गया।जनपद हापुड़ में जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हेतु परिषद द्वारा तैयार किये गये कार्यक्रम के अनुसार जनपद स्तर पर कक्षा 09 से 12 तक (शासकीय, अर्द्धशासकीय व वित्त पोषित विद्यालयों के प्रतिभाग हेतु प्राथमिकता) के विद्यार्थीगण एवं असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों को आंमत्रित कर जनपद के कम से कम 100 विज्ञान मॉडलो को प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता में 90 मॉडल्स ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000रूपये ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 रूपये, एवं एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इसके साथ ही इन्ही तीन के साथ सांत्वना पुरस्कार के लिए दो मॉडल्स का चयन किया गया। जिसके लिए प्रत्येक के लिए 1000 रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। इनके अलग 10 मॉडल्स का और चयन किया गया। जिसमें प्रत्येक को प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। प्रथम स्थान विशाल जगपाल सिंह स्मारक इण्टर कॉलेज निजामपुर हापुड़, द्वितीय स्थान सौरभ एस.एस.वी.इण्टर कॉलेज हापुड़, एवं तृतीय स्थान तनिश व मौ० फैज़ (सामूहिक) एस एस वी इण्टर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया। इनके साथ दो सांत्वना पुरस्कार रिया शर्मा रामनिवास स्मारक इण्टर कॉलेज हापुड़ एवं शादियां व मन्तशा (सामूहिक) हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया। इनके अलग 10 मॉडल्स में अभी शर्मा एस बी एम हापुड़, सुमित यादव एस एस के इण्टर कॉलेज हापुड़, मोहित कुमार श्री चंडी विद्यालय इण्टर कॉलेज पिलखुवा, नितिन उदय प्रताप इंटर कॉलेज सपनावत, वत्सल डीपीएस…
Read moreहापुड़ का एक्यूआई 316, बिगड़ी हवा की सेहत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की हवा बेहद खराब हो चुकी है। गुरुवार की शाम को हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 को पार करते हुए 316 तक पहुंच गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। इसका मतलब यह है कि हापुड़ की हवा बेहद खराब स्थिति में है जो कि लोगों को बीमार बनाने के लिए काफी है। हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे 316 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। लोगों को बाहर आने पर आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें हो रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों व बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं पर पड़ रहा है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Read moreग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में जनपद हापुड़ में दबिश
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में जनपद हापुड़ में दबिश हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या करने के मामले में बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद हापुड़ समेत गाजियाबाद, दिल्ली और मेरठ में दबिश दी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही है और हापुड़ जनपद में भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पुलिस दबिश दी। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के एक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान सोमवार की रात होशियापुर गांव के पूर्व प्रधान अशोक यादव की उनके समधि ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शेखर समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास कर रही है और इसी क्रम में उसने जनपद हापुड़ में भी दबिश दी थी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreलड़की ले भागा था पकड़ा गया
लड़की ले भागा था पकड़ा गया हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुआ से एक युवक एक लड़की को ले भागा था।पुलिस ने एक अभियान के तहत लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गाजियाबाद के थाना विजय नगर के प्रताप विहार का भानू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 560/2023 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreकेंद्रीय विद्यालय में गिन्नी शर्मा का हिंदी के प्रवक्ता के पद पर चयन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से वर्ष 2019-21 में B.Ed करने वाली छात्रा गिन्नी शर्मा का चयन केंद्रीय विद्यालय में हिंदी प्रवक्ता के पद पर हो गया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। गिन्नी शर्मा के चयन होने पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Read moreतीन दिसंबर से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा गुजरी मेला
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न होने के बाद हर वर्ष मीरा रेती क्षेत्र में गुजरी मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है और 3 दिसंबर से गुजरी मेला लगाया जाएगा। गुजरी मेले का इतिहास भी पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि तीन दिसंबर से शुरू होने वाला यह मेल एक महीने तक चलेगा जहां लोग मनोरंजन तो करते ही हैं। साथ ही दुकानदारों के लिए यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। ऐसे में गुजरी मेले की तैयारी शुरू हो गई है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read more