पंजाबी यूथ ब्रिगेड ने किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व एसजेएस ग्रैंड हापुड़ में बुजुर्गों के संरक्षण में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामगढि़या बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन सरदार जितेंद्र पाल सिंह (गागी) रहे और मंच का संचालन सरदार करम सिंह केल्सन ने किया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान सिख मिशन उत्तर प्रदेश के इंचार्ज बाबा बृजपाल सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष को उसके व्यवसायिक कद या राजनीतिक कद के कारण नहीं बल्कि उसके विचारों के कारण सम्माननीय व्यक्ति माना जाना चाहिए और जो अपने परिवार और समाज को साथ लेकर चलना जानता है। वही सच्चा सम्माननीय व्यक्ति है इस कार्यक्रम में पहुँचे सभी को पंजाबी यूथ ब्रिगेड के टीम ने हैंड कैलेंडर देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कमलदीप अरोड़ा, कपिल साहनी, अमंदीप सिंह, सौरभ सिक्का, कशिश नारंग, नितिन चुग, आशीष गाबा, पम्मी जगदेव, कपिल मुंजाल, सागर मेंहदीरत्ता, लोकेश ग्रोवर, विकी रंधावा, इन्दरप्रीत सिंह सहारा, हनी जगदेव आदि उपस्थित रहे। न्यू ईयर पर पार्टी कर रहे हैं तो बुक करें हलवाई: 9219157295   समृद्धि ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Read more

शराब से सर्दी भगा रहे 33 लोग पुलिस ने दबोचे

शराब से सर्दी भगा रहे 33 लोग पुलिस ने दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com): खुलेआम शराब पीकर सर्दी भगा रहे 33 लोगो को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। बता दें कि जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहे है।इस चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत थाना हापुड़ देहात एवं बाबूगढ़ पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया और 33 ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़ लिया।पकड़े गए लोगो ने पुलिस को बताया कि वे शराब पीकर सर्दी उतार रहे थे।आरोपियों में कई तो अच्छे घराने से ताल्लुक रखते है।रविवार को भी यह अभियान चलाया जाएगा। ये भी पढ़ेःड्रैगन फ्रूट करेगा आपका कॉलेस्ट्रोल कम ड्रैगन फ्रूट करेगा आपका कॉलेस्ट्रोल कम बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250

Read more

जानें  रविवार का सब्जियों का दाम

जानें  रविवार का सब्जियों का दाम हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जानें  रविवार का सब्जियों का दाम दिनांक: 31/12/2023 सब्जी               भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर           20/- खीरा देशी            20/- हरी मिर्च             40/- आलू (चिप्सोना)       14/- आलू (37)           12/- नया आलू          10/- अरबी              70/- घीया               40/- तोरी               50/- कुंदरू              00/- परमल             50/- बन्द गोभी          10/- फूल गोभी          10/- निम्बू              50/- भिंडी              60/- प्याज़              35/- लहसुन            280/- बैंगन              20/- करेला             50/- पालक             20/- अदरक            110/- गाजर नई          20/- हरा धनिया         30/- रमास (लोभिया)     00/- कलौदा             00/- शिमला मिर्च        40/- कटहल             60/- गवार फली         00/- काशीफल           20/- कच्चा केला         30/- मूली               10/- खीरा हाईब्रेड        20/- चुकंदर             20/- कमल ककड़ी        80/- आंवला             50/- कच्चा पपीता        25/- मटर              25/- फ्रासलीन           60/- मशरुम            180/- सरसो साग         15/- हरी मेथी           40/- सेम फली          40/- सिंगरी             30/- बधुआ             30/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 31 दिसम्बर का सब्जी का भाव ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर New Year पर DJ PARTY|| UNLIMITED FOOD + COMPLIMENTARY DRINK: 7895153497

Read more

हापुड़ आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने मनाई प्रथम वर्षगांठ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने अपनी एसोसिएशन की प्रथम वर्षगांठ मनाई जिसमे यू.पी. आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल ने अपने विचार रखे। हापुड़ आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट कुमार अभिषेक ने अपनी एसोसिएशन को मजबूत करने और हापुड़ के विकास के लिए एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस मीटिंग में हापुड़ आर्किटेक्ट एसोसिएशन की सचिव आर्किटेक्ट मनु चौधरी, अनु सचिव आर्किटेक्ट जतिन गोयल, कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट प्रियंका कंसल, मीडिया प्रभारी आर्किटेक्ट तमन्ना त्यागी के साथ आर्किटेक्ट आबिद अली, आर्किटेक्ट मोहम्मद दानिश, आर्किटेक्ट बाबू फरयाद, आर्किटेक्ट समीम खान, आर्किटेक्ट अली रज़ा, आर्किटेक्ट भव्य सैनी आदि उपस्थित रहे।

Read more

तेज तर्रार अधिकारी का अनुभव आया काम, महज तीन घंटे में पकड़ा तेंदुआ

हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव पारपा में दहशत का पर्याय बन चुके तेंदुए को आखिर तेज तर्रार अधिकारी ने तीन घंटों के भीतर जाल बिछाकर दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव पारपा में तेंदुए का जबरदस्त आतंक होने के चलते लोगों में दहशत व्याप्त थी। रात को तो क्या ग्रामीण दिन में भी घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे थे। जिन लोगों ने तेंदुए को क्षेत्र में देखा वह जंगलों व खेतों में जा ही नहीं पा रहे। तेंदुए के रूप में गांव में मंडराती मौत देखकर ग्रामीण डर के साए में जी रहे थे। जैसे ही ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को मामले से अवगत कराया तो वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक रणनीति बनाई। फॉरेस्ट रेंजर की रणनीति काम आई: फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि उन्होंने गांव में पहुंचकर उस-उस स्थान का निरीक्षण किया जहां उन्होंने तेंदुए को देखा था जिसके बाद जिस स्थान पर तेंदुए की अधिक आवाजही दिखाई दी उस जगह वन विभाग की टीम ने जाल बिछाया। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल का इस तरह के ऑपरेशंस में काफी अच्छा खासा तजुर्बा है जिन्होंने अपने अनुभव के साथ-साथ विशेषज्ञों की सलाह पर तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और यह अनुमान एकदम सटीक साबित हुआ। वन विभाग ने जाल बिछाया जहां महज तीन घंटे के भीतर ही जाल में फंसे तेंदुए का रेस्क्यू किया। हापुड़ आया तेंदुआ: जाल बिछाने के लिए सटीक अनुमान बेहद जरूरी है अन्यथा तेंदुए को पकड़ना चुनौती बन जाता है। हालांकि यहां अधिकारियों…

दीवान पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों में चले लात-घूंसे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों में छुट्टी होने के पश्चात जमकर बेल्ट, लाठी-घूंसे चले। दोनों ही एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करते हुए नजर आए। जिसने भी यह तस्वीर देखी वह चौंक गया। आपको बता दें कि खुलेआम हुई इस दबंगई से कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जब लोगों ने दीवान पब्लिक स्कूल के सुरक्षा गार्ड्स से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा तो उन्होंने अपना पल्ला यह कहकर झाड़ लिया कि छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी महज स्कूल की सीमा तक ही सीमित है। अन्य अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं। हालांकि स्कूलों की छुट्टी चल रही है लेकिन दसवीं में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं यथावत हो रही हैं। शनिवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दीवान पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए, छात्रों को समझने का प्रयास भी किया लेकिन छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। कुछ देर बाद दोनों ही यहां-वहां भाग खड़े हुए। काफी देर तक यह तमाशा चलता रहा। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को लेकर कानून व्यवस्था व स्कूल मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264 समृद्धि ज्वैलर्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Read more

error: Content is protected !!