हीट वेव का क्रियान्वयन अभियान चलाकर करें-सीडीओ

हीट वेव का क्रियान्वयन अभियान चलाकर करें-सीडीओ हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): जनपद में हीटवेव एक्शन प्लान को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने विकास भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने हीट वेव एक्शन प्लान का क्रियान्वन अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बुजुर्ग तथा बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते है हमे इन्हे अधिक बचाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि हीट वेव की कोई दवा नहीं होती इससे केवल रोकथाम के माध्यम से ही बचा जा सकता है इसके लिए पूरे शरीर को ढककर रखें, घर से खाली पेट ना निकले तथा अधिक से अधिक पेय पदार्थो का सेवन करे। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचने के लिए बचाव के उपाय का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए इसके लिए उन्होंने नगरपालिका तथा तहसील के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में हीट वेव बचाव संबंधी पोस्टर लगाकर जागरुक करने के निर्देश दिए इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित शैक्षिक अधिकारियों से स्कूलों तथा कॉलेज में हीट वेव से बचाव संबंधी जागरूकता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग सभी पंचायत भवनों पर हीट बेव से बचाव संबंधी पोस्ट चस्पा कर दें। उन्होने सख्त निर्देश दिये की शहर के सभी पेयजल उपकरण जो चालू हालत में नहीं है उन्हें यथाशीघ्र ठीक कर दिया जाए इसके साथ ही पेयजल उपकरणों के ठीक होने का प्रमाण पत्र पंचायत तथा नगर पालिकाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने हीट वेव के पश्चात मरीज के उपचार की व्यवस्था करने…

Read more

हीट वेव का क्रियान्वयन अभियान चलाकर करें-सीडीओ

हीट वेव का क्रियान्वयन अभियान चलाकर करें-सीडीओ हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): जनपद में हीटवेव एक्शन प्लान को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने विकास भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने हीट वेव एक्शन प्लान का क्रियान्वन अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बुजुर्ग तथा बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते है हमे इन्हे अधिक बचाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि हीट वेव की कोई दवा नहीं होती इससे केवल रोकथाम के माध्यम से ही बचा जा सकता है इसके लिए पूरे शरीर को ढककर रखें, घर से खाली पेट ना निकले तथा अधिक से अधिक पेय पदार्थो का सेवन करे। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचने के लिए बचाव के उपाय का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए इसके लिए उन्होंने नगरपालिका तथा तहसील के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में हीट वेव बचाव संबंधी पोस्टर लगाकर जागरुक करने के निर्देश दिए इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित शैक्षिक अधिकारियों से स्कूलों तथा कॉलेज में हीट वेव से बचाव संबंधी जागरूकता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग सभी पंचायत भवनों पर हीट बेव से बचाव संबंधी पोस्ट चस्पा कर दें। उन्होने सख्त निर्देश दिये की शहर के सभी पेयजल उपकरण जो चालू हालत में नहीं है उन्हें यथाशीघ्र ठीक कर दिया जाए इसके साथ ही पेयजल उपकरणों के ठीक होने का प्रमाण पत्र पंचायत तथा नगर पालिकाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने हीट वेव के पश्चात मरीज के उपचार की व्यवस्था करने…

Read more

अवैध दुकान के निर्माण से नागरिक परेशान

अवैध दुकान के निर्माण से नागरिक परेशान हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चला रहा है, परंतु कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे है कि अनेक लोग अवैध निर्माण में लिप्त रह कर प्राधिकरण की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे है, ताजा मामला जवाहर गंज में दवा मार्किंट का है। आर्य समाज के सामने एक रोड जवाहर गंज की है, जो रेलवे रोड को जोड़ती है। अवैध रुप से निर्मित दवा मार्किट में बढ़ते हुए कारोबार को देखते हुए जवाहर गंज रोड पर आवासीय भवन, व्यवसायिक भवन में बदल रहे है और प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए दुकानें बन रही है जिससे इस रोड पर वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और आए दिन मारपीट व कहासुनी हो रही है। चित्र में प्रदर्शित दुकान का अवैध निर्माण जवाहर गंज रोड पर तेजी से चल रहा है। यह बहुमंजिला भवन पूरी तरह व्यवसायिक है। भवन का निर्माण बिना मानचित्र पास कराए किए जा रहा है इसके आस-पास की दुकानें भी अवैध रुप से बनाई गई है। नागरिकों ने प्राधिकरण से अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

Read more

लायंस क्लब हापुड़ ने 8वें स्थाई प्रोजेक्ट के तहत पांचवां प्याऊ लगाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ द्वारा मंगलवार को अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट लायंस प्याऊ का पांचवा प्याऊ सरस्वती शिशु मंदिर, कोठी गेट, हापुड़ में लगाया इस प्याऊ को लायन राजीव सिंघल के सौजन्य से लगाया गया। लायंस क्लब हापुड़ का उद्देश्य है कि शहर के जितने भी सार्वजनिक जगह है सब पर लायंस प्याऊ लगाया जाये ताकि गर्मी के समय मे लोगों को ठंडा पानी मिल सके। इस सन्दर्भ में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अजय मित्तल द्वारा बताया कि अगला प्याऊ आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे लगाया जायेगा और समय-समय पर आवश्यकता अनुसार और जगह भी लायंस प्याऊ लगाएं जायेंगे। साथ ही अपना नौवां स्थायी प्रोजेक्ट चिल्ड्रन ऑय विज़न का सातवां कैंप बच्चों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में लगाया गया। इस मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधला पन आदि समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है और यह कैंप लायन अनुज जैन के सौजन्य से लगाया गया जिसमें लगभग 350 बच्चों की आँखों का चेकअप किया गया और इसके अंतर्गत 32 बच्चों में कमी पायी गई। उस समय लायन डॉ. दुष्यंत बंसल द्वारा यह घोषणा की गई कि जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। विद्यालय समिति का पूर्ण रूप से सहयोग रहा विद्यालय समिति की तरफ से संरक्षक लायन पदम गर्ग, अध्यक्ष रविंद्र माहेश्वरी, प्रबंधक विनोद गुप्ता, कपिल (एस.एम.), अशोक बबली आदि मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य द्वारा बताया गया कि हमारे क्लब द्वारा एक स्थाई प्रोजेक्ट के रूप मे यह कैंप लगाया जा रहा है जो भी स्कूल यह कैंप लगाना चाहते है तो वह…

Read more

युवक ने की आत्महत्या

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी 25 वर्षीय मोहित रविवार की देर रात अपने घर पर परिजनों को फंदे पर लटका मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि हरोड़ा रोड में युवक की आत्महत्या के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं जखैडा निवासी युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093

Read more

युवक ने की आत्महत्या

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी 25 वर्षीय मोहित रविवार की देर रात अपने घर पर परिजनों को फंदे पर लटका मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि हरोड़ा रोड में युवक की आत्महत्या के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं जखैडा निवासी युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093

Read more

error: Content is protected !!