सोमवार से शुरू होगा बारिश का सिलसिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार की सुबह तेज बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन दोपहर तक आते-आते एक बार फिर से उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गर्मी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। सोमवार से बारिश शुरू होने का सिलसिला जारी हो सकता है। आपको बता दें कि हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार की सुबह तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन दोपहर तक आते-आते धूप निकलने से लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। संभावना है कि सोमवार से बारिश का क्रम जारी होगा। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित
Read moreपुलिस ने दस हजार के इनामी गौकश को धर दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर से गैंगस्टर एक्ट में फरार व वांछित चल रहे एक दस हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर व गौकश को धर दबोचा।पुलिस ने इनामी से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के मेन बाजार का नईम है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में हत्या का प्रयास,गौकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित
Read moreलापरवाही की भेंट चढ़े 100 करोड़ से कराए गए विकास कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का दम भरा जा रहा है लेकिन हालत यह है कि 100 करोड़ रुपए से कराए गए विकास कार्य अब लापरवाही की भेंट चढ़ गए है। ब्रजघाट में बना लेजर शो, मनोरंजन पार्क, अतिथि गृह अब बंद पड़ा है। देखरेख के अभाव में होने के कारण यह जर्जर होने लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गंगानगरी को तीर्थस्थली और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद की जा रही है। विकास कार्य तो हो रहे हैं लेकिन देखरेख के अभाव में यह पैसा खराब होता जा रहा है जिससे लोगों ने नाराजगी ज़ाहिर की है। हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773 राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित
Read moreटोल प्लाजा के किलोमीटर के दायरे में अस्थायी दुकान लगाने पर होगी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित टोल प्लाजा के एक किलोमीटर के दायरे में अस्थाई दुकानें नहीं लगेंगी। फास्ट टैग रिचार्ज समेत अन्य कामकाज करने वाले लोग नहीं खड़े होंगे। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। गढ़ के गांव अल्लाहबख्शपुर में टोल प्लाजा स्थित है जिससे सैकड़ो वाहनों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। टोल प्लाजा पर विभिन्न कंपनियों से जुड़े फास्ट टैग रिचार्ज करने समेत अन्य लोग कामकाज करते हैं। जो वाहन रुकते हैं उसे चारों तरफ से यह लोग घेर लेते हैं जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है और हादसे का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अब एक किलोमीटर के दायरे में अस्थाई दुकानें नहीं लगेगी। साथ ही फास्टैग रिचार्ज करने वाले भी खड़े नहीं हो सकेंगे। राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित . हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
Read moreनौकरी लगवाने का झांसा देकर दस हजार हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बुकलाना निवासी युवक पर प्राइवेट नौकरी दिलाने के नाम पर दस हजार रुपए हड़पने का आरोप लगा है। सहारनपुर के थाना तितरों क्षेत्र के गांव महंगी निवासी आकाश ने बताया कि गांव बुकलाना निवासी एक व्यक्ति उससे काफी समय से परिचित है जिसने उसे दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया। आरोपी ने करीब तीन महीने पहले उसे खर्च के नाम पर ऑनलाइन 10,000 अपने खाते में डलवा लिए। तीन महीने बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। सीओ पीयूष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreनगर पालिका परिषद हापुड़ की बोर्ड बैठक 16 जुलाई को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिका सभागार में 16 जुलाई को होगी। वार्डों के सभासदों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांग कर एजेंडा तैयार किया जा रहा है। वहीं कुछ सभासद बैठक को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका में लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पूर्व बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बोर्ड बैठक न होने के कारण सभासद बैठक करने की मांग कर रहे थे। अब 16 जुलाई को बोर्ड बैठक करने का निर्णय लिया गया है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more