दो हत्यारे अब आजीवन जेल में चक्की पीसेंगे और भरेंगे जुर्माना
दो हत्यारे अब आजीवन जेल में चक्की पीसेंगे और भरेंगे जुर्माना हापुड, सीमन (ehapurnews.com):न्यायालय ने एक ग्रामीण की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में दो हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा व दोनों पर 27 हजार रूपए व 25 हजार रूपए अर्थदण्ड किया है। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में सशक्त व प्रभावी पैरवी करते हुए दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास एवं 27 व 25 हजार रुपये कुल 52 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया है। बता दें कि थाना बहादुरगढ के गांव बिहुनी में गांव के ही अंकित व रिंकू ने बिहूनी के अमित कुमार की हत्या कर शव को खेत में ले जाकर आग लगा दी थी ताकि पहचान न हो सके।पुलिस ने मृतक की पहचान करा ली।आरोपी अंकित व रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।न्यायालय ने दोनो पक्षो को सुनने के बाद हत्यारोपियो को दोषी पाया और आजीवन कारावास व 27 तथा 25 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055
Read moreवंदे भारत ट्रेन में बैठे यात्रियों ने साझा किया अपना अनुभव
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेरठ लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल तीन रेल मार्गों पर चलने वाली तीन वंदे भारत को रवाना किया गया। मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब हापुड़ पहुंची तो लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हालांकि हापुड़ में ट्रेन का ठहराव नहीं है लेकिन शुभारंभ के अवसर पर ट्रेन को हापुड़ में दो मिनट का ठहराव दिया गया। ट्रायल के तौर पर ट्रेन हापुड़ men दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन मेरठ लखनऊ की 459 किलोमीटर की दूरी को मात्र 7 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। ट्रेन में सवार लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की तो वहीं हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग भी की। बड़ी संख्या में हापुड़ से मेरठ, लखनऊ हापुड़वासियों का आना-जाना लगा रहता है। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं लोगों का कहना है कि वंदे भारत के संचालन से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी और समय बचेगा लेकिन हापुड़ स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव दिया जाए। लोगों ने ट्रेन में बैठकर सुविधा का अनुभव किया। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
गढ़: लोगों ने संदिग्ध को पकड़कर पीटा
गढ़: लोगों ने संदिग्ध को पकड़कर पीटा हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में शनिवार को लोगों ने एक संदिग्ध को दबोच लिया। चोरी के शक में दबोचे गए संदिग्ध की लोगों ने पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल लोगों का आरोप है कि संदिग्ध मोबाइल चोरी की घटना में लिप्त है जिसके बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने संदिग्ध को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में भेजा जेल
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में भेजा जेल हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 290/24 धारा 363, 376 (2)(ढ) भादवि व 5L/6 पॉक्सो एक्ट में फरार व वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गढ़मुक्तेश्वर के कुदैनी की मढैया का टांकू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
Read moreगोश्त के 5 धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
गोश्त के 5 धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):मवेशी का वध कर उसका गोश्त बेचने वाले पांच धंधेबाज को धौलाना पुलिस ने धर दबोचा।यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब धंधेबाज एक मवेशी को वध के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने धंधेबाजो के कब्जे से एक मवेशी व पशु वध में इस्तेमाल औजार बरामद किए है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं प्रतिबंधित पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशु कटान करने वाले पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से एक जिन्दा प्रतिबन्धित पशु व पशु कटान में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए है।धंधेबाज थाना धौलाना के गांव देहरा के राजा,होशियार, शमसे आलम,सलमान व सलमान कारी है।पुलिस ने मीट के धंधेबाजो को जेल भेज दिया है। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
Read moreसात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्व हितकारी माँ भगवती मंदिर, गाँधी विहार हापुड़ में मुख्य पुजारी व भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में वृन्दावन से पधारे कथा व्यास पंडित आलोक वशिष्ठ के द्वारा 23 अगस्त से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। कथा के अंतिम दिन व्यास आलोक वशिष्ठ जी ने भगवान श्री कृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता हमेशा निःस्वार्थ भाव से होना चाहिए जहां कृष्ण द्वारका के राजा थे वहीं सुदामा एक गरीब ब्राह्मण परन्तु सुदामा ने कृष्ण से कभी कुछ माँगा नहीं और भगवान कृष्ण ने सबकुछ देकर कभी जताया नहीं। संसार में इससे बड़ा आदर्श उदाहरण नहीं हो सकता, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री जी ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि धर्म के प्रति श्रद्धा ही मानव कल्याण के लिए नैतिक कर्तव्य पथ पर बनाएं रखती है। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारियों ने आरती की जिसमें अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय, संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, विशिष्ट सदस्य पंडित अमरजीत पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज,मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र बंसल, पंडित देवी प्रसाद तिवारी आदि शामिल रहे सभी को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर