1 अक्टूबर की रात्रि 9.39 बजे से शुरू होकर 2 अक्टूबर की देर रात 12.19 तक रहेगी अमावस्या तिथि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पितरों को संतुष्ट कर आशीर्वाद प्राप्त करने तथा पितृपक्ष समाप्ति के साथ पितरों का अपने-अपने स्थान गमन का दिन व धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत पवित्र पितृ अमावस्या दो अक्टूबर 2024 बुधवार को है। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने बताया कि अमावस्या तिथि 1 अक्टूबर की रात्रि 9.39 बजे से शुरू होकर 2 अक्टूबर की देर रात 12.19 तक रहेगी जिससे बुधवार को पूरे दिन पितरों का श्राद्ध -तर्पण दान आदि पितृकर्म होंगे। इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों का श्राद्ध किया जाता है। किसी भी नदी के किनारे, मंदिर के पास, बगीचा, गौशाला आदि स्थानों पर श्राद्ध कर्म करना चाहिए। श्राद्ध हमेशा सार्वजनिक पवित्र स्थान पर ही करना चाहिए। किसी अन्य की जमीन अथवा स्थान पर श्राद्ध कर्म नहीं करना चाहिए। 1 अक्टूबर को रात्रि 9.13 से सूर्यग्रहण भी लग रहा है जो तड़के 3.17 तक रहेगा। परन्तु भारत में रात्रि होने से दृश्यमान ना होने के कारण कोई सुतक मान्य नहीं होगा। दक्षिणी अमेरिका, अर्जेन्टिना, चिली, कनाडा आदि देशो में ग्रहण का पूर्ण प्रभाव पड़ेगा। पितृ श्राद्ध, तर्पण में ग्रहण का नकारात्मक असर नहीं होगा। श्राद्ध करने के लिए दो अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से अपरान्ह 4.04 तक सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ हस्त नक्षत्र व ब्रह्म योग अत्यंत पुण्य फल दायक श्रेष्ठ समय है। इस दिन पंचग्रास (गाय, कुत्ता, कौआ, चींटी व जीवात्मा) अवश्य निकालना चाहिए। श्राद्ध के बाद ब्राह्मण को भोजन के साथ दान दक्षिणा भी यथाशक्ति अवश्य देना चाहिए। इस समय के श्राद्ध से प्रसन्न होकर पितर धन, विद्या, संतान, प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, शान्ति…
Read moreपिलखुवा: छिजारसी टोल प्लाजा पर आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम की समस्या ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। हालात यह है कि वाहनों के ब्रेक लगने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है और उनका समय भी नष्ट हो रहा है। वाहन टोल पर हॉर्न बजाने को मजबूर है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर सोमवार को एक बार फिर वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लग गया जिसकी वजह से राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। आए दिन की तस्वीर से लोग काफी ज्यादा परेशान है जिनका कहना है कि मामले का स्थाई समाधान निकाला जाए। वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लोगों को 20-20 मिनट तक टोल टैक्स पर खड़ा होना पड़ता है लेकिन मामले में कोई कदम न उठाए जाने से लोग बेहद परेशान हैं। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreहापुड़ के अमित शर्मा को टीएलएम मंडलीय प्रतियोगिता में मिला प्रथम पुरस्कार
हापुड़ के अमित शर्मा को टीएलएम मंडलीय प्रतियोगिता में मिला प्रथम पुरस्कार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के अऩूपपुर डिबाई के राजकीय इंटर कालेज में सहायक अध्यापक अमित शर्मा को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ में सोमवार को आयोजित मंडल स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी-2024 में रसायन विज्ञान विषय में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अमित शर्मा द्वारा बनाए गए माडंल को सर्वश्रेष्ठ माडल के रुप में चयनित किया गया है। अब वह राज्य स्तरीय अधिगम सामग्री प्रतियोगिता में शामिल होंगे। अमित शर्मा ने विभिन्न रासायनिक तत्वों के क्रिस्टल संरचनाओं को 3-डी में प्रसुत्त करने के लिए संयोजकता की अवधारणा को समझाने के लिए और विभिन् योगिकों के सूत्रों को समझाने के लिए माडल 3-डी में बनाए थे। इससे पहले अमित शर्मा ने 13 सितम्बर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में आयोजित नवाचार मेले व 24 सितम्बर 2024 को दीवान इंटर कालेज हापुड़ में आयोजित टीएलएम प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम पुस्कार प्राप्त किया था। अमित शर्मै ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम व माता-पिता के आशीर्वाद को बताया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreएसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित संघ परिचय वर्ग में 50 नए स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हापुड़ दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में संघ परिचय वर्ग लगाया गया जिसमें लगभग 50 नए स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संघ परिचय वर्ग में सभी नए स्वयंसेवकों संघ ने अपने कार्य करने का तरीका दिखाया जिसमें एक घंटे की शाखा एवं आधे घंटे का बौद्धिक भी रहा। बौद्धिक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विवेक ने संघ शक्ति कलियुग कलयुग में संघ शक्ति का प्रभाव कैसे अपने देश हित में काम करेगा। उसके बारे में काफी कुछ बताया। परिचय वर्ग में नगर कार्यवाह संदीप नगर प्रचारक सतपाल जिला विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक प्रीत माधव तुषार राघव सोनू युगान्श रुद्राक्ष जतिन अस्तित्व आदित्य आदि मौजूद रहे। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreपर्यावरण सुरक्षित बनाना है पौधों को लगाना है
पर्यावरण सुरक्षित बनाना है पौधों को लगाना है हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुवा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशी शर्मा एवं कार्यक्रम सहायक डॉक्टर प्रीति कौशिक के निर्देशन में शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान के तहत स्वछता आंदोलन चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए महाविद्यालय के सचिव प्रेम कुमार गुप्ता के साथ टीना, कशिश, मीत, गुनगुन, प्रियंका, सोनिया, सारिका सवा शाहीन आदि स्वयंसेविकाओं ने पौधा रोपण किया। डॉ शशि शर्मा ने बताया पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधों को रोपना ही नहीं सहेजना भी आवश्यक है। डॉक्टर प्रीति कौशिक ने कहा प्रधानमंत्री ने मां के नाम पौधा लगाने की प्रेरणा देखकर देश को स्वस्थ वातावरण देने के लिए प्रेरित किया है। प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने स्वयंसेविकाओं को स्वच्छ वातावरण तैयार करने की प्रेरणा दी। डॉ मंजू जैन, चेतना तायल, स्वर्ण लता, अर्चना, प्रिया, इसरार, ललित, प्रवेश उपस्थित रहे। आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
Read moreबंदरों के आतंक से घबराकर नीचे गिरे व्यक्ति की टांग टूटी
बंदरों के आतंक से घबराकर नीचे गिरे व्यक्ति की टांग टूटी हापुड, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की सीमा में रह रहे लोगो को आवारा कुत्ते और बंदरो के हमलों ने घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। बंदरो के आतंक ने आम जीवन को त्रस्त करने के साथ भय का माहोल बना रखा है।परिषद के वार्ड नंबर 9 के मोहल्ले आलोक कॉलोनी और मोहल्ले गणेशपुरा में आतंकित बंदरो ने छत पर टहल रहें विनय कोरी के ऊपर हमला बोल दिया जिस कारण विनय के नीचे गिर जाने से दोनो पैर के गट्टे की हड्डी में फ्रेक्चर है। कमर पर काटे का निशान है, इसी तरह की घटना आलोक कॉलोनी में वार्ड वासी के साथ तीन दिन पहले हुइ थी। जिसमे उनको गंभीर चोट के साथ टांके भी आए थे। पूरा हापुड़ बंदरो और कुत्तों के आतंक से बुरी तरह ग्रस्त है। नगर पालिका व प्रशासन गंभीर नही है अनेकों बार शिकायत दर्ज कराई कोई समाधान नहीं होने के कारण सभासद विकास दयाल ने हापुड़ को बंदरो व कुत्तो की समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द हल करने व आतंकित बंदरो और कुत्तों को पकड़कर पहाड़ी इलाकों में छोड़े जाने की मांग की है। इस प्रकार की घटना से घायल पीड़ित को इलाज और मुआवजे की मांग के साथ पालिका प्रशासन को 15 नवंबर तक समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी है। समाधान नहीं होने की दशा में हमले के पीड़ितों के साथ सभासद अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के बाहर 16 नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी। सभी…
Read more