धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलवामा के शहीदों को याद किया

हापुड़, सीमन : विश्व भगवा रक्षक संगठन ने पुलवामा के शहीदों को शनिवार को याद कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।        संगठन के मित्तल सिंह, रोहित कश्यप, विरेश सिरोही ,आदित्य शर्मा, संजय टेलर, नितिन गुप्ता, श्योदान सिंह  सहित अनेक कार्यकर्ता आज नगर पालिका में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और आज पुलवामा के शहीदों की प्रथम बरसी पर उन्हें याद किया और अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश में पनप रही आंतकी गतिविधियों को कुचलने के लिए और कड़े कदम उठाए जाने की जरुरत है। हापुड़ में शहीदों को याद करते हुए। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-15 11:47:22.

Read more

22 पव्वे शराब के साथ ग्रामीण को दबोचा

हापुड़, सीमन: स्थानीय पुलिस ने चितौली मोड़ से एक ग्रामीण को 22 पव्वे देशी शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि दरोगा श्रवण गौतम चितौली मोड़ पर संदिग्ध लोगों की चैकिंग कर रहे थे कि गांव गिरधरपुर के पिंटू को 22 पव्वे देशी शराब के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है। Originally posted 2020-02-15 11:43:22.

Read more

किराना दुकान से तीस हजार का गुटखा चोरी

हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के अंतर्र्गत कुचेसर चौपाल  के रेलवे रोड की एक किराना दुकान से बाइक पर सवार दो बदमाश करीब तीस हजार रुपए मूल्य का गुटखा चोरी कर ले गए। व्यवसायी राहुल गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान व घर पास-पास है। दुकान पर किराना सामान व गुुटखा आदि की बिक्री होती है। एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और वे मौका लगते ही चुपचाप तीस हजार रुपए मूल्य के गुखटे का बोरा बाइक पर लाद कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राहुल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। Originally posted 2020-02-15 11:38:32.

Read more

सूर्य नमस्कार शिविर में शामिल हुए हजारों लोग

हापुड़, सीमन: क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के तत्वावधान में संचालित सूर्य नमस्कार पखवाड़े में बालक व बालिकाओं तथा महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सूर्य नमस्कार में सम्मलित हजारों लोगों ने करीब 63 हजार सूर्य नमस्कार लगाए।         क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संयोजक डा.विकास अग्रवाल ने शनिवार को यहां कहा कि संगठन की अगुवाई में शहर तथा गांव के विभिन्न विद्यालयों, आवासीय पार्क आदि स्थानों पर सूर्य नमस्कार शिविर लगाए गए। इन शिविरों में लोगों को नियमित सूर्य नमस्कार लगाने के लिए संकल्पित किया गया। क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का होता है। सूर्य नमस्कार से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग पास नहीं फटकते। इस अवसर पर क्रीडा भारती महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष व सूर्य नमस्कार प्रभारी प्रीति त्यागी,छमा शर्मा, रोहन आर्य, रेनू सैनी, सोनिया अग्रवाल, पूनम गोयल, पायल, बीनू त्यागी, डा.रश्मि शर्मा, मनप्रीत खेरा आदि उपस्थित थे।हापुड़ में बालिकाएं सूर्य नमस्कार करते हुए। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-15 11:30:55.

Read more

हापुड़ के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे

हापुड़, सीमन: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना, वकीलों व न्यायिक परिसर की सुरक्षा आदि की मांग को लेकर शुक्रवार को हापुड़ के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।       हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने आह्नान किया था कि शुक्रवार  को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण उक्त मांगों के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।      हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्तागण न्यायिक  कार्य से विरत रहकर आज मेरठ में आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में शामिल होने हेतु चले गए।  Originally posted 2020-02-14 12:31:36.

Read more

error: Content is protected !!