हापुड़ पुलिस फरियादियों तक जल्दी पहुंचने में दूसरे नम्बर पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी-112 के रिस्पांस टाइम हापुड़ पुलिस ने सुधार करते हुए जून माह में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई जबकि शामली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और गाजियबाद पुलिस ने रिस्पांस टाइम के प्रथम स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है। यानि कि जून माह में गाजियाबाद पुलिस फरियादियों तक सबसे पहले पहुंचने वाली बनी रही।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर