हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर के रहने वाले एक युवक का खाता साइबर ठगों द्वारा दो बैंकों में खोलने का मामला सामने आया है। जिनसे करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। 30 अप्रैल को तेलंगाना पुलिस ने युवक को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित बाबूगढ़ थाने पहुंचा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि गांव नूरपुर निवासी पदम सिंह ने बताया कि उनके भाई नरेश कुमार ने महेंद्रा कोटक बैंक और एचडीएफसी में कोई खाता नहीं खुलवाया है जिसके बाद पुलिस ने बताया कि आपके भाई नरेश कुमार के नाम से नौ फरवरी 2024 को दो खाते सूर्य एंटरप्राइजेज के नाम से महेंद्रा कोटक बैंक दिल्ली शाखा में खोला गया। वहीं, दूसरा खाता एचडीएफसी बैंक सेक्टर 18 नोएडा में खोला गया। जिनमें से करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है। जानकारी मिलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700