हापुड़, सीमन : छात्राओं पर आवाजकसी करने वाले असामाजिक तत्वों की धर पकड़ जारी है। हापुड़ देहात पुलिस ने ए के पी इंटर कालेज के पास खड़े एक असामाजिक तत्व को उस समय दबोच लिया जब वह छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था। आरोपी सलाई का नूरेन है।
Originally posted 2020-02-25 12:36:28.