हापुड़, सीमन: दिल्ली दंगे के मद्देनजर हापुड़ का पुलिस व प्रशासन पुरी तरह चौकन्ना है। प्रशासन व पुलिस ने गुरुवार को यहां मदरसा रहमानिया में शांति समिति की बैठक कर नागरिकों से कानून व्यवस्था व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। बैठक को अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, उपजिला मैजिस्टे्रट सत्य प्रकाश, सीओ हापुड़ राजेश कुमार ने नागरिकों को सम्बोधित किया और विश्वास दिलाया कि पुलिस व प्रशासन समाज हित के लिए कार्यरत है। उन्होंने सभी से सहयोग व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभा में उपस्थित मदरसा रहमानिया के प्रबंधक कारी जियाउर्र रहमान, फजलुर रहमान, डा.अय्यूब अंसारी, हाजी सगीर, दानिश कुरैशी सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-28 12:47:35.