हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद हापुड़ की तीन तहसीलों हापुड़, गढ़, धौलाना को 12 सैक्ट्ररों में बंाटकर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सम्पूर्ण तहसील हापुड़,तहसील दार हापुड़ गजेंंद्र सिंह हापुड़ कोतवाली,तहसीलदार न्यायिक रेणूका दिक्षीत थाना बाबूगढ़ क्षेत्र, अभिहित अधिकारी पवन कुमार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र, उपजिला मैजिस्टे्रट गढ़मुक्तेश्वर विजय वर्धन सम्पूर्ण तहसील गढ़मुक्तेश्वर, तहसील दार गढ़ सुरेंद्र प्रताप यादव गढ़ कोतवाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार गढ़ नितिन कुमार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास थाना सिम्भावली क्षेत्र, उपजिला मैजिस्टे्रट धौलाना विशाल यादव सम्पूर्ण तहसील धौलाना, तहसीलदार धौलाना संजय सिंह थाना पिलखुवा क्षेत्र, खंड विकास अधिकारी निशांत पांडेय थाना धौलाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार धौलाना वैशाली अहलावत थाना हाफिजपुर क्षेत्र के लिए तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त जनपद हापुड़ की संवेदनशील दस पुलिस चौकियों पर स्टेटिक मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
Originally posted 2020-02-26 11:37:19.