हापुड़, सीमन :उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक में बुधवार को 47 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हापुड़ निरंतर कैंप लगाकर जनपद के निवासरत दिव्यांग जनों जिनके हाथ, पैर कटे हों उनको कृत्रिम हाथ पैर एवं कैलीपर आदि नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है। जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के असहाय दिव्यांग जनों को कैंप के माध्यम से निशुल्क बनावटी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे दिव्यांगजन लाभार्थी अपने दैनिक जीवन को सुगमता से व्यतीत कर सकें।
Originally posted 2020-02-12 12:12:20.