धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

बाबूगढ़: कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिल

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता में रविवार से श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिससे पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीणों द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई जो कि गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। छह अक्टूबर से शुरू हो रही कथा 12 अक्टूबर तक चलेगी। पंडित कौशल किशोर ठाकुर जी महाराज और पंडित विजय शास्त्री जी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्ति पहुंच रहे हैं।

सड़क जर्जर हालत में, विभाग के पास नहीं मरम्मत के लिए बजट

सड़क जर्जर हालत में, विभाग के पास नहीं मरम्मत के लिए बजट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप के बराबर से बिजली घर तक गांव जरोठी होते हुए गांव श्यामपुर को जाने वाला रास्ता जर्जर अवस्था में है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने काली सड़क के निर्माण की मांग की। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड हापुड़ के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूर्ण कराया गया था। मार्ग को विभाग द्वारा लगभग पांच वर्ष पहले पूर्ण कराया था। विभाग के पास ऐसा कोई बजट उपलब्ध नहीं होता है जिससे इस निर्माण कार्य की मरम्मत कराई जा सके। शिकायत के जवाब से पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि लोग अचंबे में है। विभाग के पास मरम्मत का बजट ही नहीं है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read more

सीलिंग के कुछ दिन बाद ही खुल गया अस्पताल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित न्यू भारत अस्पताल सीलिंग के कुछ दिन बाद ही खुल गया जिसकी वजह से लोगों ने विभाग पर कई सवाल खड़े किए हैं। बिना पंजीकरण के चल रहे न्यू भारत अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया था और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन अस्पताल कुछ दिन बात खुल गया है। इसके बाद फिर से मरीजों का यहां आना-जाना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल इतनी जल्दी खुलना था तो आखिर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील ही क्यों किया?

Read more

आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर कराया गोपनीय टेस्ट परचेज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात हिमांशु कर्दम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय स्टाफ द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत ढाबों, ठेलों तथा अन्य संदिग्ध स्थानों में दबिश व छापेमारी की गई। इसके अतिरिक्त बुलन्दशहर रोड पर कुराना टोल प्लाजा पर गाड़ियों की चैकिंग की गई। साथ ही देशी/विदेशी/बीयर मोरपुर पड़ाव, देशी/ विदेशी/बियर सबली, देशी/विदेशी/बियर अमरपुर इमटोरी शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा गोपनीय टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं को सौ प्रतिशत पोस मशीन से स्कैन करके बिक्री करने एवम सीसीटीवी कैमरे 24 * 7 चलाने के कड़े निर्देश दिये गये।

Read more

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल पहुंचे हापुड़, जनरल मीटिंग में उठी समस्याएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई. आई. ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल की प्रेसिडेंशियल विजिट एवं चैप्टर हापुड़ की जनरल मीटिंग का आयोजन गोल्डन टयूलिप दिल्ली रोड पर किया गया जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल तथा उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने चैप्टर हापुड़ के बोर्ड के सदस्यों के साथ एक परिचय एवं संवाद बैठक की जिसमें सभी बोर्ड सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को अपना परिचय दिया। बैठक में चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को चैप्टर हापुड़ की सदस्य संख्या, सदस्यों की समस्या, चैप्टर की गतिविधियों तथा चैप्टर की आगामी योजनाओं के विषय में बताया। बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक की समाप्ति के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की अन्य उद्यमियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को अपना परिचय दिया। इसके पश्चात उपाध्यक्ष ने उद्यमी सदस्यों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उद्योगों को बढ़ावा देने की नीतियों तथा उद्योगों को स्थापित करने तथा बढ़ाने के लिए सरकार से मिलने वाले सहयोग के विषय में बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा उद्योगों के हितों के लिए उद्योगों से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे उद्यमी के समय व धन दोनों की बचत होती है लेकिन अभी भी कुछ विभागों जैसे कि जीएसटी एवं बिजली विभाग के द्वारा उद्यमी का छोटी-छोटी बातों पर शोषण किया जा रहा है। उसके लिए भी आई आई ए के प्लेटफार्म से इन विभागों से संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा तथा इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग…

Read more

error: Content is protected !!