हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकर व आटो की भिडं़त में एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक आटो यात्रियों को लेकर हापुड़ से सिम्भावली जा रहा था कि थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित पैट्रोल पंप के पास एक टैंकर ने आटो में टक्कर मार दी जिस कारण गांव गंदू नंगला के सुरेशपाल की मौत हो गई, जबकि कबट्टा का प्रमोद व सिम्भावली का संदीप घायल हो गए। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Originally posted 2020-02-07 11:52:06.