हापुड़, सीमन : भीम आर्मी द्वारा 23 फरवरी को किए गए भारत बंद के आह्वान का रविवार को हापुड़ में कोई असर दिखाई नहीं दिया। रविवार के दिन सप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद हापुड़ के सभी मुख्य बाजार खुल,े साप्ताहिक पैठ लगी तथा बाजारों में खूब चहल-पहल दिखाई दी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद में पहुंचकर नारेबाजी की और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया।
भीम आर्मी के भारत बंद के आह्वान के मद्दे नजर नगर के विभिन्न चौराहों तथा संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त करती रही और खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय रहा। भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुभाष चंद, नानक चंद, सरफराज अली, महेशचंद, संजीव, नरेंद्र, सिकंदर खान, चंद्रभान, कृष्णवीर, उपेश चंद, गौरव, दीपक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आज नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में पहुंचे और मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी प्रौन्नति एवं सार्वजनिक सेवा की नौकरियों में आरक्षण तथा सीएए, एनआरसी को वापस लेने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार संविधान विरोधी कार्यो में लिप्त है। सूचना पाकर उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका पहुंचे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्टे्र्रट को दिया।
हापुड़ में भीम आर्मी कार्यकर्ता ज्ञापन देते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-23 11:23:17.