हापुड़, सीमन : हापुड़ विद्युत विभाग में कार्यरत रुपकिशोर के मुंह पर कालिख पोतने वाले दो विद्युत कर्मचारी कपिल तेवतिया व राजेश कुमार के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। आरोपी कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया है।
बता दें कि सिम्भावली के विद्युत विभाग एक कर्मचारी से गढ़मुक्तेश्वर में गत दिनों बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रूपए लूट लिए थे जिसके विरोध में बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियन्ता के कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया था। इस हड़ताल में कर्मचारी रुप किशोर शामिल नहीं हुआ था जिसके विरोध में हड़ताली कर्मचारियों ने रूप किशोर का मुंह काला कर दिया था। रुप किशोर ने आरोपियों के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग के साथ-साथ अधिशासी अभियन्ता से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। पीडि़त रुपकिशोर की मांग पर दोनों आरोपी कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
Originally posted 2020-02-22 12:29:12.