खेतों में निकला 12 फीट लम्बा विशाल अजगर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोहरा आलमगीरपुर में खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर 12 फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। 20 किलो वजनी अजगर को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए जिन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर सुरक्षा स्थान पर छोड़ दिया और राहत की सांस ली। आपको बता दें कि मामला शनिवार का है जब खेतों में लोग काम कर रहे लोगों की नजर अजगर पर पड़ी। विशाल अजगर को देखकर हर किसी के पसीने छूट गए। लोगों ने वनकर्मी को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 20 किलो वजनी अजगर को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे आरोपियों ने भाई-बहन को पीटा
घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे आरोपियों ने भाई-बहन को पीटा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की गांव सरावनी में घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे तीन आरोपियों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी के इरफान ने बताया चार अक्टूबर को वह अपने घर पर मौजूद था। तभी गांव का फरमान, कुर्बान, अब्दुल खालिक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस आए। विरोध करने पर गाली गलौज किया और हमला कर दिया। उस समय शोर सुनकर पीड़ित की बहन मौके पर पहुंची जिसे आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read moreखच्चर से टकराकर पलटी कार दूसरी ओर पहुंची, पांच घायल
खच्चर से टकराकर पलटी कार दूसरी ओर पहुंची, पांच घायल हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नए बाईपास पर उपेड़ा फ्लाईओवर के पास एक खच्चर से टकराकर गाड़ी पलट गई जिससे पांच लोग घायल हो गए जबकि खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कार सवार पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृत खच्चर और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी दूसरी ओर पहुंच गई। सिरसा के रहने वाले विजय कुमार पुत्र रमेश कुमार शनिवार को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अंतिम संस्कार से गाजियाबाद के लोनी जा रहे थे। कार में विजय कुमार, तीन महिलाएं व एक बच्चा सवार थे। जैसे ही गाड़ी उपेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो अचानक खच्चर से गाड़ी टकरा गई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सड़क हादसे के दौरान खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया जिसे पुलिस ने संभाला।
घर में 10 फीट लम्बा 12 किलो वजनी अजगर निकला
घर में 10 फीट लम्बा 12 किलो वजनी अजगर निकला हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अजगर निकलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अजगर निकल रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासी भी परेशान है। वन विभाग की टीम लगातार अजगर को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ रही है। ताजा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र से सामने आया है जहां बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने 10 फीट लंबे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 12 किलोग्राम के अजगर को पकड़ने में पसीने छूट गए। अजगर यहां-वहां रेंगते रहा लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
विपिन की मौत के मामले में पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विपिन की मौत के मामले में पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट में चाचा भतीजे के विवाद में पथराव के दौरान घायल हुए विपिन शर्मा की अस्पताल में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 46 वर्षीय विपिन शर्मा गांव शाहपुर जट्ट में रहता था जो अपने बड़े भाई कपिल शर्मा के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की रात करीब 8:15 बजे के आसपास का है जब विपिन शर्मा के पड़ोसी बबलू का अपने चाचा दयानंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में चूर बबलू मकान की छत पर चढ़ गया और दयानंद से गाली गलौज करने लगा। इसी बीच बबलू ने अपने चाचा दयानंद पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। शोर सुनकर विपिन घर से बाहर निकला और झगड़े को देखने लगा। इसी बीच एक पत्थर विपिन के सिर पर आकर लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के तहेरे भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Read moreकृषि विज्ञान केन्द्र में पीएम किसान सम्मान निधि सजीव प्रसारण का किया आयोजन
कृषि विज्ञान केन्द्र में पीएम किसान सम्मान निधि सजीव प्रसारण का किया आयोजन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़/कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ द्वारा 5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि के सजीव प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री का किसानो को सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि की 18वीं किस्त जारी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी हापुड रहे। कार्यक्रम में केन्द्र प्रभारी डा0 अरविन्द कुमार ने किसानो को केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही केन्द्र पर पी0एम0 कुसुम योजना के सम्बन्ध में डा0 लोकेश,एन0एफ0एसआई द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पी0एम0 कुसुम योजना को किसानों को समझाया गया। जिला कृषि अधिकारी डा0 मनोज कुमार ने भारत वर्ष में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है और कृषकों की मुख्य आय का साधन खेती है। हरित क्रांति के समय से बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए एवं आय की दृष्टि से उत्पादन बढ़ाना आवश्यक पर चर्चा की। केन्द्र के कीट विशेषज्ञ डा0 आशीष त्यागी ने बताया कि अधिक उत्पादन के लिये खेती में अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरको एवं कीटनाशक का उपयोग करना पड़ता है जिससे सीमान्य व छोटे कृषकों के पास कम जोत मेें अत्यधिक लागत लग रही है।पर चर्चा की। और।रकेन्द्र के गृह विशेषज्ञ डा0 विनिता सिंह ने ग्रामीण परिपेक्ष्य में टिकाऊ खेती एवं वृक्षारोपण के महत्व पर चर्चा की । केन्द्र की कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा0 नीलम कुमारी ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की।
Read more