धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read moreमहिला दारोगा से अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना में तैनात एक महिला उपनिरीक्षक ने एक अनजान फोन नंबर से अभद्रता करने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मामले को साइबर सेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि धौलाना थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक प्रिया के निजी फोन नंबर पर बीते कई दिनों से एक अज्ञात शख्स अनजान फोन नंबर से फोन करते हुए लगातार अभद्रताकर रहा है। उक्त प्रकरण में फोन नंबर समेत एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपित को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read moreदहेज में गाड़ी न मिलने पर दिया तीन तलाक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज में कार न मिलने पर पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गले में फंदा लगाकर उसे जान से मारने का भी प्रयास किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को उसकी शादी गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की अतिरिक्त मांगकर उसका उत्पीड़न करने लगे। 25 सितंबर उसने मामले की शिकायत एसपी से की। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके दांत तोड़ दिए। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति ससुर, देवर, सास, चाचा व उसके पुत्र खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Read more67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत
67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला पंचायत विभाग 67 लाख रुपये से सात गांवों के संपर्क मार्गों का निर्माण कराएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इन कार्यों में 15.55 लाख से विकास खंड धौलाना के ग्राम गालंद से नहर की ओर अनुरक्षण कार्य, सात लाख से पिलखुवा-मोदीनगर रोड से महात्मा गौतमबुद्धनगर महाविद्यालय होते हुए मंढैया चौधरी लखपत सिंह के यहां तक, 2.27 लाख से विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम हाजीपुर से शामी मार्ग, 4.69 लाख से ग्राम वैट में देहरा कुटी मार्ग से खगोई संपर्क मार्ग की ओर मरम्मत कार्य, 14.90 लाख से विकास खंड सिंभावली के ग्राम मुक्तेश्वरा में हरसिंगपुर संपर्क मार्ग का अनुरक्षण कार्य व सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 9.37 लाख से विकास खंड हापुड़ के ग्राम झंडा में श्यामयी संपर्क मार्ग होते हुए हृदयपुर संपर्क मार्ग, 12.17 लाख से श्यामयी झंडा संपर्क मार्ग से हृदयपुर संपर्क मार्ग और 1.04 लाख से ग्राम सेना पुलिया से कुराना संपर्क मार्ग काली रोड की ओर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही इसी माह में ही कार्य शुरू करा देंगे।
Read moreधौलाना में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई राम बारात
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कस्बा धौलाना में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से राम बरात निकाली गई। राम बरात पैठ के चबूतरे से शुरू होकर मेंन बस स्टैंड से पिलखुवा चौक से होकर भटोनिया मोहल्ला बड़ा बाजार से वापिस पैठ चबूतरे पर बरात का समापन हुआ। राम बरात में सैकड़ों लोग रहे शामिल, युवा रामलीला मंच के अध्यक्ष मोनू राणा के नेतृव में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। धौलाना पुलिस प्रशासन के नेतृव में राम बरात निकाली गई। युवा रामलीला मंच के युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Read moreधौलाना ब्लॉक कांग्रेस दफ्तर का उद्घाटन
धौलाना ब्लॉक कांग्रेस दफ्तर का उद्घाटन हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नवरात्रों के प्रथम नवरात्र को धौलाना ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का धौलाना में जिलाध्यक्ष मिथुन सुबोध त्यागी ने फीता काटकर उद्घाटन किया और विश्वास व्यक्त किया कि लोगों की समस्याओ के हल में यह दफ्तर अहम भूमिका निभाएगा।धौलाना ब्लॉक दफ्तर पर हवन भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष चमन लाल शर्मा,रामपाल शर्मा, मुरसलीन चौधरी,विकास त्यागी आदि उपस्थित थे।
Read more