कथा में शामिल होने आई महिला की टूटी टांग, पहुंची अस्पताल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए शामली से एक महिला अपने बेटे के साथ आई थी। महिला लघुशंका के लिए जा रही थी। तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और उसकी टांग टूट गई। शोर सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। शामली के गांव जौसाना दिग्गी के रामकुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी माता सुषमा के साथ कथा सुनने के लिए आए थे। कथा स्थल पर पहुंचने के बाद उसकी माता सुषमा लघुशंका के लिए पैदल जाने लगी। तभी रास्ता कच्चा होने के चलते उसकी माता का पैर फिसल गया और वह गिर गई। इसके बाद उसकी टांग टूट गई। महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
Read moreपंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कल, 90 हजार लोगों की मिली अनुमति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के जेएमएस में शनिवार यानी 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा की अनुमति मिल गई है। कथा में 90 हजार लोगों की अनुमति दी गई है? अब आयोजनकर्ता किस तरह भक्तों की संख्या और अनुमति में मिले आंकड़ों में तालमेल को बिठाएंगे यह उनके लिए चुनौती भरा है। गुरुवार की रात तक कथा के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। अनुमति न मिलने की वजह से आयोजनकर्ता चिंतित थे लेकिन अनुमति अब मिल गई है। करीब 90 हजार लोगों की अनुमति मिली है।
Read moreऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।
Read moreजेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल का समापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के तीसरे दिन के मैचों के साथ ही कार्यक्रम का धूमधाम से समापन हो गया। जेएमएस का मैदान पदकों और ट्रॉफियों की चकाचौंध से चमक उठा। प्रतिस्पर्धा करती टीमों में जीत की दौड़ देखने लायक थी। टीमों ने जबरदस्त संघर्ष किया और अपनी उपलब्धि साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्य अतिथि हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के चेयरमैन राकेश सिंघल, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल के साथ सचिव डॉ. रोहन सिंघल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सुभाष गौतम और प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने मुख्य अतिथि को स्नेह चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करने के बाद उन्होंने स्कूल के गणमान्य लोगों के साथ विजेता टीमों को पदक और ट्रॉफियां प्रदान कीं। फाइनल मैचो के परिणाम कुछ इस प्रकार है । अंडर -14 सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा प्रथम रहा। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ दूसरे स्थान पर रहा आरएन पब्लिक स्कूल उत्तराखण्ड एवं गुरुकुल द स्कूल ग़ाज़ियाबाद तीसरे स्थान पर रहे । अंडर-17 एमएचपब्लिक स्कूल दादरी प्रथम स्थान पर रहा। सेठ आनंदराम जयपुरिया ग़ाज़ियाबाद स्कूल दूसरे स्थान पर रहा इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल करहेड़ा एवं दर्शन एकेडमी मेंरठ तीसरे स्थान पर रहे । अंडर-19 सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर रहा नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर पौड़ी उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर रहा। आरएन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर एवं ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल संजयनगर ग़ाज़ियाबाद तीसरे स्थान पर रहे । जेएमएसवर्ल्ड स्कूल ने प्रतिभागियों को एक भावनात्मक संदेश के साथ विदाई दी और स्कूल द्वारा पिछले तीन दिनों में सभी खिलाड़ियों के साथ बिताई…
ब्रजनाथपुर चीनी मिल गोदाम से 37 कट्टे चोरी
ब्रजनाथपुर चीनी मिल गोदाम से 37 कट्टे चोरी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाफिजपुर थाना क्षेत्र में ब्रजनाथपुर शुगर मिल के गोदाम से चोर हजारों रुपये के 37 चीनी के कट्टे चोरी कर ले गए। सिम्भौली शुगर्स लिमिटेड ब्रजनाथपुर मिल के सुरक्षा अधिकारी धर्मपाल ने थाना हाफिजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 23 सितंबर को मिल के कच्चा गोदाम संख्या छह से चीनी लदान के लिए अंकित शर्मा ने खुलवाया तो उन्होंने देखा कि गोदाम के पिछले हिस्से के बंद भाग की तरफ से रोशनी आ रही है। इरफान ने उन्हें इसकी सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां ‘जाकर देखा कि चीनी के कट्टों की पहली लाइन से करीब 72335 रुपये के 37 चोरी के कट्टे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए। कट्टे चोरी होने से अफरा तफरी मच गई। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
Read moreडेलिगेट्स के नामांकन के दौरान किसानों ने किया प्रदर्शन
डेलिगेट्स के नामांकन के दौरान किसानों ने किया प्रदर्शन हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों गन्ना समितियां में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को डेलिगेट्स पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे शुरू हुई तो शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जनपद हापुड़ की तीनों गन्ना समितियां में नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। राजनीति गरमा रही है। सिंभावली में सतवीरी देवी आदि ने नामांकन किया। नौ वर्ष बाद प्रदेश की गन्ना सहकारी समितियों में सभापति और संचालक पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। बुधवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी जिसके बाद आपत्तियां दाखिल की गई थी। 25 सितंबर को आपत्तियों पर निस्तारण कर दिया गया। नामांकन के दौरान लोगों ने मिलीभगत के आरोप भी लगाए और किसान संगठन ने तो बैठकर धरना भी दिया और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। जनपद में तीन गन्ना समिति है जिनमें लगभग 69 हजार 15 मतदाता है। जिले के 286 गांव में गन्ना सदस्य हैं जो तीनों समितियों पर 501 डेलीगेट का चुनाव करेंगे। 501 डेलीगेट तीनों समितियों पर 11-11 संचालक का चुनाव करेंगे। इसके बाद तीनों समितियों पर सभापति का चुनाव होगा। राजनीतिक अखाड़े में गतिविधि तेज हो गई है। 27 सितंबर को पत्र का निरीक्षण दोपहर बाद नामांकन सूची जारी, 30 सितंबर को नाम वापसी दोपहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटित, 3 अक्टूबर को 4:00 बजे तक मतदान इसके पश्चात मतगणना होगी। डायरेक्टर के पदों के चुनाव हेतु 10 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल…