सड़क जर्जर हालत में, विभाग के पास नहीं मरम्मत के लिए बजट

सड़क जर्जर हालत में, विभाग के पास नहीं मरम्मत के लिए बजट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप के बराबर से बिजली घर तक गांव जरोठी होते हुए गांव श्यामपुर को जाने वाला रास्ता जर्जर अवस्था में है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने काली सड़क के निर्माण की मांग की। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड हापुड़ के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूर्ण कराया गया था। मार्ग को विभाग द्वारा लगभग पांच वर्ष पहले पूर्ण कराया था। विभाग के पास ऐसा कोई बजट उपलब्ध नहीं होता है जिससे इस निर्माण कार्य की मरम्मत कराई जा सके। शिकायत के जवाब से पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि लोग अचंबे में है। विभाग के पास मरम्मत का बजट ही नहीं है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read more

सीलिंग के कुछ दिन बाद ही खुल गया अस्पताल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित न्यू भारत अस्पताल सीलिंग के कुछ दिन बाद ही खुल गया जिसकी वजह से लोगों ने विभाग पर कई सवाल खड़े किए हैं। बिना पंजीकरण के चल रहे न्यू भारत अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया था और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन अस्पताल कुछ दिन बात खुल गया है। इसके बाद फिर से मरीजों का यहां आना-जाना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल इतनी जल्दी खुलना था तो आखिर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील ही क्यों किया?

Read more

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल पहुंचे हापुड़, जनरल मीटिंग में उठी समस्याएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई. आई. ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल की प्रेसिडेंशियल विजिट एवं चैप्टर हापुड़ की जनरल मीटिंग का आयोजन गोल्डन टयूलिप दिल्ली रोड पर किया गया जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल तथा उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने चैप्टर हापुड़ के बोर्ड के सदस्यों के साथ एक परिचय एवं संवाद बैठक की जिसमें सभी बोर्ड सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को अपना परिचय दिया। बैठक में चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को चैप्टर हापुड़ की सदस्य संख्या, सदस्यों की समस्या, चैप्टर की गतिविधियों तथा चैप्टर की आगामी योजनाओं के विषय में बताया। बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक की समाप्ति के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की अन्य उद्यमियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को अपना परिचय दिया। इसके पश्चात उपाध्यक्ष ने उद्यमी सदस्यों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उद्योगों को बढ़ावा देने की नीतियों तथा उद्योगों को स्थापित करने तथा बढ़ाने के लिए सरकार से मिलने वाले सहयोग के विषय में बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा उद्योगों के हितों के लिए उद्योगों से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे उद्यमी के समय व धन दोनों की बचत होती है लेकिन अभी भी कुछ विभागों जैसे कि जीएसटी एवं बिजली विभाग के द्वारा उद्यमी का छोटी-छोटी बातों पर शोषण किया जा रहा है। उसके लिए भी आई आई ए के प्लेटफार्म से इन विभागों से संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा तथा इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग…

Read more

जीएसटी विभाग कर रहा उत्पीड़न

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को व्यापारियों ने शोषण करार दिया है जिसके खिलाफ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलकर स्तिथि की गंभीरता से अवगत कराने की तैयारी कर रहा है। फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि व्यापारी ने सरकार को उसकी मांग से ज्यादा जीएसटी दिया है। फिर उत्पीड़न किस बात का हो रहा है? अभी मोहन नगर चेक पोस्ट पर एक व्यापारी के साथ हुए दुर्व्यवहार और खुली पेशगी मांगने की घटना से व्यापारी चिंता में पड़ गए हैं कि व्यापार कैसे कर? फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल निवासी हापुड़ ने बताया कि व्यापारी उत्पीड़न कतई सहन नहीं होगा। व्यापारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।

Read more

जनपद में लगातार मिल रहे अजगर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव गिरधरपुर तुमरेल में शनिवार को जंगलों में एक अजगर निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने झाड़ियों से अजगर को उतारा और उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उसके बाद सभी ने राहत के साथ ली। मामला शनिवार का है जब गांव गिरधरपुर तुमरेल में लोगों की नजर झाड़ियां पर पड़ी जिस पर एक अजगर बैठा हुआ था। इसके बाद लोगों की चीख निकल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग के नीतीश और भारत मौके पर पहुंचे जिन्होंने अजगर को पकड़ लिया।

श्री चंडी महारानी की भक्तों ने उतारी आरती

श्री चंडी महारानी की भक्तों ने उतारी आरती हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के चौथे दिन हापुड़ में मां श्री चंडी जी पालकी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई और हापुड़ नगर के गली-मौहल्ले श्री चंडी मैय्या की जय के उद्घोष से गूंज उठे और नगर भक्ति के सागर में डूब गया। मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में मां चंडी के स्वरुप का श्रृंगार किया और फिर चंडी मंदिर में सनातन संस्कृति के अनुरुप, विधान पूर्वक मां चंडी जी पालकी का पूजन किया गया। यह पूजन समिति के संस्थापक रविंद्र पोपट ने सम्पूर्ण कराया। नवरात्रों के चौथे दिन स्वर्ग आश्रम रोड, लाल कोठी से मजिस्ट्रेट कालोनी,नई मंडी पक्का बाग से  होते हुए चंडी धाम पर विश्राम किया। इन इलाकों से प्रभात फेरी ने भ्रमण किया, जहां भक्तों ने पालकी पर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालु मां चंडी जी की पालकी के आगमन की प्रतिक्षा करते नजर आए। परिवारों ने मां चंडी जी की पालकी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। समिति के महंत रविंद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। आपकों बता दे कि सोमवार को पालकी यात्रा चंडी धाम से प्रारंभ होकर रेवती कुंज, हरमिलाप मंदिर, ओम पब्लिक स्कूल से अनुपम चौक से प्रेमपुरा होते हुए चंडी धाम पर विश्राम करेंगी।

error: Content is protected !!