बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है। साथ ही कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जैसे खुले में पशु की कुर्बानी पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ईदगाह, मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने के आदेश दिए गए हैं। धर्मगुरु भी लगातार सभी से अपील कर रहे हैं कि ईदगाह, मस्जिद व घरों में ही नमाज अदा करें। सड़क पर नमाज ना पढ़े। इसके साथ ही प्रशासन ने बकरीद के मद्देनजर पर्व की समाप्ति तक हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है जो इस प्रकार है: दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreजीत की खुशी में भाजपाइयों ने बांटे लड्डू
जीत की खुशी में भाजपाइयों ने बांटे लड्डू हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ हापुड़, गाजियाबाद धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर अमरोहा लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। जनपद की तीनों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने पर भाजपायों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और सभी को शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी हापुड़ के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जिनके नेतृत्व में एनडीए की सरकार आ रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कड़ी मेहनत की है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अमरोहा गढ़ से कंवर सिंह तंवर, मेरठ हापुड़ से अरुण गोविल और गाजियाबाद धौलाना से अतुल गर्ग ने बाजी मारी है जिन्होंने चुनाव में जीत हासिल की है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन मालती भारती, सुयश वशिष्ठ, मनोज करणवाल, बिरजू आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667 राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित
अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने मारी बाजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने शुरू हो गए हैं। गढ़मुक्तेश्वर अमरोहा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंवर सिंह तोमर ने जीत हासिल की है। 5000 से अधिक मतों से कंवर सिंह तंवर विजयी हुए हैं। कंवर सिंह तंवर ने चार लाख 17 हजार 400 से अधिक मत प्राप्त किए हैं। मंगलवार की सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो कभी बीजेपी के कंवर सिंह तंवर तो कभी कांग्रेस के कुंवर दानिश अली ने बढ़त बनाई। शाम तक आते-आते तस्वीर स्पष्ट होने लगी। भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने कुंवर दानिश अली को हराकर जीत हासिल की है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreगाजियाबाद धौलाना से भाजपा के अतुल गर्ग जीते
गाजियाबाद धौलाना से भाजपा के अतुल गर्ग जीते हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद धौलाना लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने को तैयार है। भाजपा के अतुल गर्ग ने 8,52,600 से अधिक मत हासिल किए हैं जो कि 3,00,000 से अधिक वोटो के साथ आगे चल रहे हैं। अतुल गर्ग की जीत निश्चित है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने उन्हें शुभकामनाएं दी। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अतुल गर्ग, कांग्रेस ने डोली शर्मा, बहुजन समाज पार्टी ने नंद किशोर पुंडीर को चुनावी रण में उतारा। शाम साढ़े छह बजे खबर लिखें जाने तक अतुल गर्ग ने आठ लाख से अधिक मत हासिल किए। JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreमेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा के देवव्रत त्यागी की जमानत जब्त
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा के देवव्रत त्यागी की जमानत जब्त हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत कुमार त्यागी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मत का छठा भाग चाहिए। मेरठ संसदीय सीट पर बसपा प्रत्याशी सहित 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इस सीट पर भाजपा व सपा प्रत्याशी ही अपनी जमानतें बचा पाए है। मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट पर 20 लाख 530 मतों में से 58.94 प्रतिशत मतदातओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया यानि कि 11 लाख 79 हजार 121 मत पड़े। जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मतों का छठा भाग यानि कि एक लाख 96 हजार 520 मत चाहिए। जानें कब होती है जमानत जब्तः लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 34(1) (ए) के अनुसार, लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को एक निश्चित धनराशि जमा करानी होती है, जिसे जमानत राशि कहा जाता है। साल 1951 में जमानत राशि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एससी) उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये थी जो सामान्य श्रेणी और एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए अब बढ़कर क्रमशः 25 हजार और 12,500 रुपये हो गई है। अगर किसी प्रत्याशी को कुल डाले गए वोटों का छठा हिस्सा या 16.67 प्रतिशत मत नहीं मिलते लते हैं हैं तो उसकी ओर से जमा कराई गई धनराशि जब्त कर ली जाती है। वहीं जिस उम्मीदवार को इतने वोट मिल जाते हैं तो उसकी जमानत राशि लौटा दी जाती है। रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50%…
Read moreरामायण के किरदार भाजपा के अरुण गोविल की जीत पर भाजपाइयों में खुशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ हापुड़ से भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। नौ हजार से अधिक मार्जिन के साथ अरुण गोविल ने चुनाव में जीत हासिल की है। अरुण गोविल को 5,42,400 से अधिक मत प्राप्त हुए हैं। अरुण गोविल की जीत के उपलक्ष में हापुड़ में भाजपाइयों में खुशी की लहर है। आपको बता दे कि EHAPUR NEWS का आकलन एकदम खरा उतरा है। 21 मई को “भाजपा के अरुण गोविल की जीत निश्चित” नाम से एक खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर अब मोहर लग गई है। भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी जगह-जगह एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दे रहे हैं। हापुड़ मेरठ लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अरुण गोविल को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा, समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा पर विश्वास जताया तो बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को चुनावी रण में उतारा। 26 अप्रैल को हुए चुनाव की मतगणना 4 जून की सुबह 8:00 बजे शुरू हुई। शुरूआती रुझान में कभी अरुण गोविल तो कभी सुनीता वर्मा आगे रहे। शाम तक आते-आते अरुण गोविल ने 9000 से अधिक मतों के साथ जीत हासिल की है। इस अवसर पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है । 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700