जॉब: बनें असिस्टेंट कमांडेंट, सैलरी 56 हजार रुपए
अगर आप इंडियन कोस्ट गार्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें। क्यों इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है जिसमे आवेदन करने के लिए आपके पास सिर्फ चार दिन ही शेष हैं। असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 15 फरवरी तक एप्लाई कर सकते हैं क्योंकि 15 फरवरी इसकी अंतिम तिथि है। वहीं चयनित हुए उम्मीदवारों का जून में प्रशिक्षण शुरू करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें: शिक्षा: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 % अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक। इसके अलावा 12 वीं कक्षा तक उम्मीदवारों के पास मैथ्स और फिजिक्स होना अनिवार्य है। आयु: आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1990 से 30 जून 1999 के बीच होना चाहिए। सेलेक्शन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। सैलरी: इस पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपये सैलरी दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ल़ॉगइन करें : https://joinindiancoastguard.gov.in/ Originally posted 2020-02-11 16:56:43.
Read moreINDvsNZ: वनडे सीरीज के बाद 21 फरवरी को होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बे ओवल मैदान पर भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 0-5 से टी-20 सीरीज हाथ से फिसलने के बाद न्यूज़ूलैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 14 साल बाद किसी बाइलेटरल सीरीज में क्वीन स्वीप किया है। न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि “मैदान पर उनके साथी अपनी काबिलियत के साथ न्याय नहीं कर सके।” खेल समाप्त होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन कोहली ने टीम के प्रदर्शन बात की और बताया कि भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का क्यों सामना करना पड़ा? इसके साथ ही कोहली ने इस सीरीज में इंडिया के लिए पॉजिटिव प्वॉइंट पर भी बात की और कहा कि टेस्ट सीरीज को लेकर टीम काफी उत्साहित है। इस सीरीज में दो दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों चोटिल होने के चलते खेल नहीं सके जिसकी वजह से युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया। कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज कीवी टीम के कुछ सदस्यों के लिए अच्छी अनुभव वाली रही। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अभी खेली जानी है जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से होगी। Originally posted 2020-02-11 16:36:05.
Read moreदरोगा को आधा किलोमीटर तक घसीटने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा
दरोगा को आधा किलोमीटर तक घसीटने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दरोगा को आधा किलोमीटर तक घसीटने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बाबागढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इससे पहले ही पुलिस ट्रैक्टर को सीज़ कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर चुकी है। आपको बताते चलें कि बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला के प्रभारी धर्मवीर रविवार की शाम को कुचेसर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बुलंदशहर की बीवी नगर के गांव कटक का निशांत ट्रैक्टर लेकर कुचेसर चौपला की ओर से घर लौट रहा था। चालक काफी तेज आवाज में गाने बजा रहा था जिसके बाद दरोगा ने चालक को इशारों में ट्रेक्टर रोकने का प्रयास किया। जैसे ही ट्रैक्टर रुका तो दरोगा ट्रैक्टर के पायदान पर खड़े हो गए। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया। ऐसे में दरोगा का एक पैर सड़क पर था जो की घसीटता हुआ चला गया। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर रोककर फरार होने का प्रयास किया लेकिन दरोगा ने मौके से ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया जिसके पास पुलिस ने शांति भंग में चालान किया था और ट्रैक्टर को सीज़ कर लिया था। अब दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने चालक निशांत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। ये भी पढ़ेःहोशियारी देवी अस्पताल में बिना योग्यता महिला का उपचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब? https://ehapurnews.com/when-will-action-be-taken-against-the-person-who-treated-the-woman-without-qualification-in-hoshiyari-devi-hospital/ VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537
अवैध रूप से संचालित ओयो होटल में बढ़ रही ग्राहकों की संख्या
अवैध रूप से संचालित ओयो होटल में बढ़ रही ग्राहकों की संख्या हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित ओयो गोल्डन इन होटल और होटल मानसरोवर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हैं जहां ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इन होटलों के खिलाफ कोई खास कार्रवाई नहीं होती जिसकी वजह से आसपास के दुकानदार भी बेहद परेशान है। यहां हर समय जोड़ों का आना जाना लगा रहता है। घंटे के हिसाब से कमरा मिलता है। हाल ही में एचपीडीए ने जिले के कई होटलों को नोटिस भी जारी किए थे लेकिन उसका भी कोई असर नजर नहीं आ रहा। खुलेआम यह होटल नियमों को दरकिनार कर संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारियों की शह पर यह होटल चल रहे हैं। इन दोनों ही होटल के खिलाफ कई बार लोगों ने आवाज़ भी उठाई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आलम यह है कि अब आसपास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद करने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इन होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093
Read moreप्रदेश के बेसिक विद्यालयों 14 नवम्बर को अवकाश घोषित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों /मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 14 नवम्बर-2023 को अवकाश रहेगा।इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है।
Read moreदो हजार के नोट बदलने व जमा करने की अवधि सात अक्टूबर तक बढ़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अब 2000 के नोट बदलने और जमा करने की अवधि को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दिया है। इससे पहले यह अवधि 30 सितंबर शनिवार थी लेकिन समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है जिससे लोगों को राहत मिली है।
Read more