रेप पीडि़ता पर तेजाब फैंका

हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव सरावनी में रविवार की सुबह दो पक्षों में हुए सशस्त्र संघर्ष के दौरान एक पक्ष के लोगोंं ने एक रेप पीडि़ता पर तेजाब फैंक दिया जिस कारण उसके पैर झुलस गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहस्वामी ने बताया कि आज सुबह हथियार बंद 7-8 लोग उसके घर पर आ धमके और मुकद्दमा वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगे। आरोपियों ने उनके परिवार पर घर में घुस कर लाठी, डंडोंं से हमला कर दिया। दुष्कर्म की एक पीडि़ता पर तेजाब डाल दिया जिसके उसकी टांगें झुलस गई। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेेश मिश्र ने बताया कि गांव में एक ही खानदान के दो परिवार पास-पास रहते है जिनमें से एक पक्ष ने गत दिनों रेप का एक मुकद्दमा दर्ज कराया था। जिसे पुलिस ने स्पंज कर दिया। उसके बाद दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के विरुद्ध रेप का मुकद्दमा दर्ज कराया जिसका एक आरोपी दिलशाद जेल में है और दूसरा फरार है। रविवार की सुबह एक पक्ष की महिलाओं ने प्रथम मंजिल से कूड़ा व पानी नीचे डाला जो दूसरे पक्ष की ओर मकान पर जा गिरा जिसको लेकर महिलाओं में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट। इस लड़ाई में पुरुष भी आ कूदे। रेप पीडि़ता पर किसी ने तेजाब फंैक दिया जो उसकी टांगों पर गिरा। पुलिस व फोरंसिंक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हापुड़ में तेजाब से जली रेप पीडि़ता । (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-02 11:21:57.

Read more

बैंक हड़ताल से पचास करोड़ का कारोबार ठप्प

बैंक हड़ताल से पचास करोड़ का कारोबार ठप्पहापुड़, सीमन : यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हापुड़ क्षेत्र के सरकारी बैंकों में शनिवार को भी पूर्ण हड़ताल रही और बैंकों पर ताले लगे रहे। बैंक हड़ताल से करीब पचास करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। बैंक हड़ताल के कारण एटीएम पर मारामारी रही और एटीएम खाली नजर आए। आज की हड़ताल में सेवानिवृत बैंक कर्मचारी भी शामिल हुए।        हड़ताली बैंक कर्मचारी शनिवार को यहां रेलवे रोड स्थित  बैंक आफ इंडिया पर एकत्र हुए। उन्होंने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यू पी बैंक इम्पलाइज यूनियन के सचिव एल आर गुप्ता ने हड़ताली बैंक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार अनावश्यक रुप से संगठन की मांगों को टाल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अविलम्ब नहीं माना गया तो बैंक कर्मचारी 11,12 व 13 मार्च को हड़ताल करेंगे और फिर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी। उनकी मुख्य मांगें है कि  बैंकिग प्रणाली पांच दिवसीय हो। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए,पारिवारिक पेंशन में सुधार हो, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय किया जाए। पी के शर्मा, पवन जैन, शीशपाल, डी वी हरित,रोशन कुमार , दीपक, डी पी सिंह, एल आर कंसल, आर के माहेश्वरी, विवेक गर्ग,सुशील शर्मा, गोविंद कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए। Originally posted 2020-02-01 18:10:33.

Read more

ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।

Read more

रेप पीड़िता 13 साल की नाबालिग किशोरी का मेरठ में होगा प्रसव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में अपने दादा की हैवानियत का शिकार हुई 13 साल की मासूम का अब मेरठ में अगले महीने प्रसव होगा। बच्ची का हीमोग्लोबिन फिलहाल सिर्फ आठ जीएम है। यह प्रसव जोखिम भरा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दो स्त्री रोग विशेषज्ञ के पैनल की निगरानी में जीवन रक्षक उपकरणों के साथ प्रसव की प्रक्रिया अपनाने की रिपोर्ट दी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़िता अब आठ महीने से अधिक की गर्भवती है। सुरक्षित प्रसव के लिए मेरठ मेडिकल सही होगा। दो स्त्री रोग विशेषज्ञ का पैनल जरूरी है। पूरी रिपोर्ट से न्यायालय को अवगत करा दिया गया है। आपको बता दें कि बच्ची के माता-पिता का निधन हो चुका है। इसके बाद उसके पिता का फूफा उसे अपने साथ ले आया। दो साल पहले आरोपी की पत्नी का भी निधन हो गया जिसके बाद उसने अपनी पोती को हवस का शिकार बनाया। 13 साल की किशोरी के साथ आरोपी ने रेप किया। इससे बच्ची गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं अब गर्भवती बच्ची के सुरक्षित प्रसव की तैयारी चल रही है। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

पूर्व आबकारी निरीक्षक व सिपाही पर मुकदमा दर्ज

पूर्व आबकारी निरीक्षक व सिपाही पर मुकदमा दर्ज हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ कोतवाली पुलिस ने पूर्व आबकारी निरीक्षक और सिपाही पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है। मेरठ के थाना किठोर के गांव माछरा निवासी कृष्ण दत्त त्यागी ने बताया कि उनकी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव अलीपुर में बीयर की दुकान थी। मामला 2023 का है जब दुकान पर सेल्समैन अजय त्यागी से तत्कालीन आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार और कांस्टेबल चंद्र बोस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। सेल्समैन ने मामले की जानकारी संचालक को दी जिसके बाद उन्होंने रिश्वत देने में असमर्थता जताई। आरोप है कि आबकारी निरीक्षक और कांस्टेबल ने उससे एक बीयर की पेटी अपनी गाड़ी में रखवाली जबकि 20 हजार रुपए कार्यालय पहुंचाने के लिए कहा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो सेल्समैन को ओवर रेटिंग में फंसा दिया। पीड़ित न्यायालय पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

Read more

वन विभाग ने सील की आरा मशीन

Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध रूप से आरा मशीनों पर लकड़ियों का कटान हो रहा है। इसी क्रम में वन विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में स्थित हर प्यारी की आरा मशीन पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने चार जामुन के पेड़ों की लकड़ी को बरामद किया। इस अवैध लकड़ी के बारे में जब सवाल जवाब किए गए तो संचालक कोई जवाब ना दे पाया जिसके बाद टीम ने आरा मशीन को सील कर दिया। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

error: Content is protected !!