अवैध शराब को लेकर छापेमारी
गढ़मुक्तेश्वर:विगत तीन दिवसों में आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, अवैध शराब बरामद अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत तीन दिवस के दौरान की गई कार्यवाही के अंर्तगत आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ द्वारा बृजघाट, बलवापुर, बागडपुर ,नया गाँव व भगवंतपुर आदि गाँवो में दबिश दी गई दबिश के दौरान बलवापुर से कलुवा पुत्र कालीचरण के घर से एक प्लास्टिक के कटटे में पाउच में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व नया गाँव के जंगल से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया तथा दिनांक 04 -03-2020 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम के द्वारा बलवापुर, बागडपुर ,पलवाडा आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान गाँव बलवापुर से माया पत्नी टेकचंद के घर से कैनो और कटटे में पाउच में लगभग 138 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया और कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई । Originally posted 2020-03-05 12:47:41.
Read moreखाद्य टीम की छापेमारी से हड़कंप
गढ़मुक्तेश्वर: उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम ने राव डेयरी दोताई मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर पर छापेमारी कर जलेबी एवं पनीर का एक – एक नमूना, यादव मिष्ठान भंडार गढ़मुक्तेश्वर के प्रतिष्ठान से रंगीन रसगुल्ला एवं खोवा का एक – एक नमूना संग्रहित करने के साथ ही लगभग 80 किलो रंगीन रसगुल्ले नष्ट कराए गए। इसके पश्चात टीम ने शिवम टूरिस्ट ढाबा एनएच 24 गढ़मुक्तेश्वर से अरहर की दाल एवं हल्दी पाउडर का एक-एक नमूना, आकिल पनीर फैक्ट्री गढ़मुक्तेश्वर के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना , रिफाइंड पामोलिन तेल का नमूना एवं दूध का नमूना संग्रहित करने के साथ ही आकिल पनीर प्रतिष्ठान के पांच रिफाइंड के टीनो को भी सीज किया गया। टीम ने गांव सुल्तानपुर हापुड़ में इस्माईल की रसगुल्ला बनाने की भट्टी से दो छेने के रसगुल्लों का नमूना, यशोदा डेरी सदरपुर गढ़मुक्तेश्वर से क्रीम एवं दूध का एक – एक नमूना, गांव रजैठी में हनीफ की रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री से रसगुल्ले का एक नमूना संग्रहित किया। सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा गया है। Originally posted 2020-03-05 12:45:37.
बाईक सहित बदमाश दबोचा
गढ़मुक्तेश्वर :स्थानीय पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपी सौरभ कुमार पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम चाँदनेर थाना बहादुरगढ़ है। Originally posted 2020-03-02 12:03:32.
Read moreचार बदमाशों से एटीएम कार्ड व शराब बरामद
गढ़मुक्तेश्वर।स्थानीय पुलिस ने पलवाड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट कार इक्कीस पेटी शराब,तीस एटीएम कार्ड बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी लोगों को झांसा दे कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ा लेते थे और होली पर्व पर शराब की तस्करी में लिप्त थे। Originally posted 2020-03-02 12:01:44.
Read moreपुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Originally posted 2020-03-01 11:51:02.
Read moreगढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बदमाश पकड़ा।बदमाश से बाइक, तमंचा, कारतूस, डोडा बरामद।
Originally posted 2020-02-29 11:46:15.
Read more