22 मार्च तक जनपद के विद्यालय बंद
हापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से जनपद हापुड़ के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय स्कूल, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों को आगामी 22 मार्च तक बंद कर दिए गए है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ के माध्यम से उक्त आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि 16 मार्च से 23 मार्च के मध्य सम्पन्न होने वाली परीक्षाएं अब 23 मार्च से 28 मार्च तक होंगी। Originally posted 2020-03-14 12:03:23.
Read moreहापुड़ में मिला कोरोना का संदिग्ध पीडि़त
हापुड़, सीमन : हापुड़ में शनिवार को कोरोना वायरस से पीडि़त एक संदिग्ध के शनिवार को यहां मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संदिग्ध पीडि़त व उसके परिवार को जी एस मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डा.योगेश गोयल ने बताया कि आज सुबह उसके क्लीनिक पर एक 13 वर्षीय बालक को लाया गया जिसे बुखार था और सिर व बदन में तेज दर्द था। यह बालक 20 दिन नेपाल में रह कर एक मार्च को हापुड़ पहुंचा था। बालक को कोरोना वायरस से संदिग्ध पीडि़त मानकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा व डब्लू एच ओ के डा.भरत दूबे को सूचित किया गया। फिलहाल संदिग्ध पीडि़त व उसके परिवार को जी एस मेडिकल कालेज में बने आइसोलेशन वार्ड में जांच हेतु रखा गया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव एवं सुरक्षा समस्त नागरिकों का जागरुक बने रहना सबसे बड़ा बचाव है। इस सम्बंध में जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से सजग जागरुक एवं सुरक्षित हापुड़ की थीम पर कार्य किया जा रहा है। जन मानस को जागरुक करने के उद्देश्य से इस सम्बंध में जानकारी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नागरिकों तक भेजी जा रही है ताकि कोरोना वायरस को लेकर सजग हापुड़ सुरक्षित हापुड़ बन सके। Originally posted 2020-03-14 11:55:51.
Read moreसंगठन में नियुक्ति
हापुड़, सीमन : स्थानीय राजीव बिहार के लौकेश शर्मा को वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन यूपी का हापुड़ के लिए जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति संगठन के प्रदेश महामंत्री गोपाल शर्मा ने की है। Originally posted 2020-03-13 12:45:14.
Read moreवाहन चोरों ने नहीं छोड़ा हापुड़ का पीछा
हापुड़, सीमन : पुलिस भले ही वाहन चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर वाहन बरामद करने तथा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश का दावा करे परंतु वाहन चोरी की खबरें वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की सक्रियता का आभास करा रही हंै जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हापुड़ की श्री नगर कालोनी की दीपिका गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी कि बदमाश मौका लगते ही ले उड़े। गांव अयादनगर के धर्मप्रकाश ने थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदमाश उसकी बाइक कुचेसर रोड चौपला से ले उड़े। पुलिस ने वाहन चोरी की जांच शुरु कर दी है। Originally posted 2020-03-13 12:39:45.
Read moreगौकशी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने गांव चितौली के जंगल में छापा मार कर गौकशी करने का आरोप में एक आरोपी को धर दबोचा जबकि तीन अन्य आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से रस्सी, गंडासा, छुरी, इंजैक्शन, प्लास्टिक के कट्टे आदि बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की तड़के पुलिस को एक सूचना मिली थी कि गांव चितौली रोड पर स्थित एक फैक्ट्री के पीछे जंगल में कुछ लोग गौकशी करने के लिए एकत्र हैं। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर जंगल में छापा मारा। आरोपियों ने वध के लिए एक गौवंश को रस्सियों से बांध रखा था। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गौवंश को मुक्त कराया और करीमपुरा हापुड़ के शाह नजर को दबोच लिया जबकि उसके तीन साथी जावेद व परवेज तथा मजीदपुरा का जमील फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गौवंश हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मांस के धंधेबाजों की गौवंश पशुओं पर नजर रहती थी और उन्हें बेहोशी का इंजैक्शन लगाकर सुनसान जंगल में ले जाते थे। आरोपी गौवंश का मांस बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हंै। फरार आरोपियों को पुलिस खोज रही है।हापुड़ में गौवंश वध का आरोपी पुलिस पकड़ में। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-03-13 12:37:42.
Read more250 बोतल तस्करी की शराब बरामद
हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक मारुति जेन कार से 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया की शुक्रवार की तड़के थाना हापुड़ देहात पुलिस बुलंदशहर रोड पर फ्लाई ओवर के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने हरियाणा नम्बर की एक मारुति जेन कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार से 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपए बताया गया है। इसके अतिरिक्त गांव ददायरा के चौराहे से रनवीर को 48 पव्वे शराब के साथ दबोच लिया। रनवीर ने गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है। बता दें कि पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान से यह तथ्य उजागर हुआ है कि जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों व कमजोर वर्ग की बस्तियों में तस्करी की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। शराब के परिवहन में कारों व दुपहिए वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है और महिलाएं भी शराब के गैर कानूनी धंधे में लिप्त हंै।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-03-13 12:35:34.
Read more