हापुड़ के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे

हापुड़, सीमन: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना, वकीलों व न्यायिक परिसर की सुरक्षा आदि की मांग को लेकर शुक्रवार को हापुड़ के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।       हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने आह्नान किया था कि शुक्रवार  को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण उक्त मांगों के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।      हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्तागण न्यायिक  कार्य से विरत रहकर आज मेरठ में आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में शामिल होने हेतु चले गए।  Originally posted 2020-02-14 12:31:36.

Read more

गन्ना भुगतान न होने पर किसान भड़़के

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के सिम्भावली व ब्रजनाथ पुर शुगर मिलों द्वारा किसानों को जून माह तक गन्ने का भुगतान न करने की घोषणा पर शुक्रवार को किसान भड़क उठे और उन्होंने कलैैक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया किसानों ने प्रदेश सरकार व शुगर मिल मालिकों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।        भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धनवीर शास्त्री ने बताया कि शुगर मिलों ने एक  इश्तहार के माध्यम से गांवों में ढिंढोरा पिटवाया है कि यदि शुगर मिलों का चीनी बिक्री कोटा नहीं बढ़ाया जाता है तो जून माह से पहले गन्ने का भुगतान करना सम्भव नहीं होगा जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। आज सैकड़ों के तादात में किसान कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि उन्हें गन्ने का अविलम्ब भुगतान किया जाए। किसानों के धरने की सूचना पर शुगर मिल प्रबंध तंत्र, अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव, उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि यदि शुगर मिलों को अतिरिक्त चीनी बेचने की अनुमति मिल जाती है तो किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा।हापुड़ में किसान धरना देते हुए। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-14 12:29:27.

Read more

पुलवामा के शहीदों को याद किया

हापुड़, सीमन : राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ ने शुक्रवार को यहां पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।       संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, विजय वर्मा, मुकेश त्यागी, मुकेश प्रजापति, चंद्रशेखर, बबलू त्यागी, परविंद्र ढिल्लो आदि आज यहां नगर पालिका परिषद में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और पुलवामा आतंकी हमले के शिकार शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए व दीप दान किया। उन्होंंने बताया कि आज ही के दिन एक वर्ष पहले पुलवामा में हुए आंतकी हमले में देश के 40 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने उन लोगों भी ललकारा जो आज पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक वेलेंटाईन डे मनाने ेमें मशगूल हंै। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को अपनाकर ही चरित्र निर्माण व देश प्रे्रम जागृत किया जा सकता है। हापुड़ में शहीदों का स्मरण करते हुए लोग। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-14 12:27:02.

Read more

नेत्र चिकित्सा शिविर से ग्रामीण लाभान्वित

हापुड़, सीमन : हापुड़ के पास के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर में शुक्रवार को आई केयर सेंटर नोएडा के सहयोग से एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस-पास के गांवों से पहुंचे  करीब 618 नेत्र रोगियों की अंंाखों की निशुल्क जांच की गई।       जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य कृष्णकांत हुण ने बताया कि शिविर में डा.संदीप पायला, डा.निहाल,डा.निशा की टीम ने रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया जिनमें 70 मरीजों को मोतियाङ्क्षबंद आपरेशन के योग्य समझा गया। ऐसे रोगियों को मोतियाबिंद आपेरशन के लिए नोएडा के आई केयर हास्पिटल भेजा गया है। शिविर में करीब 450 रोगियों को निशुल्क चश्में वितरित किए गए। नेत्र चिकित्सक दल ने रोगियों को बताया कि आंखों को सदैव प्रदूषण, तेज गर्मी से दूर रखना चाहिए। शाकाहारी भोजन नेत्र ज्योति को बढ़ाता है। उम्र के अनुसार हल्का-फु ल्का व्यायाम अवश्य करंे। शिविर में वेदप्रकाश, मनोज कंसल, गौरव,सुखपाल, कविकांत, बारीप्रधान आदि उपस्थित थे।हापुड़ में शिविर में नेत्र रोगी पंजीकरण कराते हुए। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-14 12:18:18.

Read more

बाइक सहित आरोपी को दबोचा

हापुड़, सीमन: स्थानीय पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बदमाश को बाइक सहित दबोच लिया।       पुलिस बुलंदशहर रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर मजीदपुरा के फुरकान को दबोच लिया। आरोपी बाइक के कोई कागजात मौके पर नहीं दिखा सका। पुलिस  ने फुरकान को जेल भेज दिया है। Originally posted 2020-02-14 12:14:55.

Read more

शराब के साथ दबोचा

हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक आटो से 27 पव्वे शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस मोदी नगर रोड पर स्कूल के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि  एक आटो से पुलिस ने 27 पव्वे शराब बरामद कर आरोपी रोहित निवासी मोदीनगर कालोनी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया। Originally posted 2020-02-14 12:11:16.

Read more

error: Content is protected !!