जल संरक्षण के लिए जागरुकता जरुरी
हापुड़, सीमन: लायनैस क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में जल संरक्षण एवं सौर ऊर्जा का प्रयोग विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डा.आराधना वाजपेयी ने कहा कि पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है। जल संरक्षण के लिए जनजागरण जरुरी है। जरुरत से अधिक जल खर्च करना भारी नुकसानदायक है। जल संरक्षण के लिए स्कूल व कालोनियों में रेल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने चाहिए। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या पारुल शर्मा व डा.सीमा सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में हम छोटे-छोटे प्रयासों से ही जल की बचत कर सकते है। परिवार में बच्चों को जल का व्यर्थ करने से रोके। क्लब की सचिव नीरा अग्रवाल व अनुपम अग्रवाल ने कहा कि आर ओ व ए सी के पानी को घर की सफाई व पौधों के सींचने के लिए प्रयोग करे। दीपशिखा गर्ग, श्रेता अग्रवाल, पारुल जिंदल, शशि वत्स, छवि भारद्वाज, पूजा अग्रवाल ने सौर ऊर्जा व पैट्रोलियम पदार्थो की बचत पर बल दिया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने लोगों को जागरुक करने की अधिक आवश्यकता बताई। हापुड़ में संगोष्ठी में शामिल महिलाएं। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-16 11:52:23.
Read moreप्रदेश सरकार की नीतियां जनविरोधी
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ने रविवार को यहां कहा कि देश में समाजवाद का हनन हो रहा है तथा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। प्रदेश सरकार की नीतियां जन विरोधी है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए भारत जोड़ो तिरंगा मार्च यात्रा निकालने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर 18 फरवरी को प्रदेश के चार जोन में भारत जोड़ो तिरंगा मार्च यात्रा निकाली जाएगी। प्रथम यात्रा हापुड़ से बागपत,दूसरी यात्रा लखनऊ से बरेली, तीसरी यात्रा कानपुर से जालौन, चौथी यात्रा जोनपुर से भदौई तक निकाली जाएगी। प्रत्यके यात्रा 75 किलोमीटर लम्बी होगी। यात्रा में शामिल कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की लोकतंत्र व जन विरोध नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे। यह यात्रा एक आंदोलन है। कांग्रेस का उद्देश्य संगठन को मजबूत करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव फतह करना है। इस मौके पर मिथुन त्यागी, गजराज सिंह, अभिषेक गोयल, गौरव गर्ग, अतीख उर रहमान, राज मोहन सिंह, मुकेश कौशिक, अंकित शर्मा, बदरुद्दीन कुरैशी आदि उपस्थित थे।हापुड़ में कांग्रेस नेता यात्रा की जानकारी देते हुए। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-16 11:31:54.
Read moreरेलवे रोड पर जमीनों के दाम बढ़े
हापुड़, सीमन : हापुड़ का रेलवे रोड, माल रोड कहा जाता है। माल रोड से दर्जनों पाश कालोनियां जुड़ी हंै। रेलवे रोड पर व्यापारी काम्पलैक्स, बड़े-बड़े शोरुम खुले हंै जिस कारण धन्ना सेठों का झुकाव रेलवे रोड और संबद्ध कालोनी की ओर बढ़ा है। लोग पुराने शहर से नए शहर की ओर दौड़ रहे हंै जिस कारण रेलवे रोड इलाके में मंदी के बावजूद लोगों में आवासीय व व्यापारिक जगह खरीदने की होड़ मची है। हाल ही में शिवपुरी के निकट 18 वर्ग गज में एक दुकान एक करोड़ बीस लाख रुपए में बिकी है। यह दुकान एक बिस्कुट विक्रेता ने खरीदी है। इससे पूर्व एक छोले-भटूरे बेचने वाले ने एक करोड़ रुपए का तीन कमरे का एक छोटा सा मकान खरीदा था। बिस्कुट विक्रेता द्वारा 18 वर्ग गज की दुकान सवा करोड़ रुपए में खरीदे जाने की नगर में चर्चा का विषय बना है। लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि दुकान की खरीद बेच में स्टाम्प शुल्क की भारी चोरी हुई है और कालेधन का निवेश हुआ है। रेलवे रोड पर किराया मूल्य में भी भारी वृद्धि हुई है। दुकानों का किराया एक हजार रुपए के लेकर दो हजार प्रतिदिन तक है। Originally posted 2020-02-16 11:25:02.
Read moreमुक्ति पाने के लिए तप जरुरी
हापुड़, सीमन : आर्य विद्वान आचार्य शिवकुमार शास्त्री ने रविवार को यहां कहा कि मनुष्य को मुक्ति पाने लिए तप करना होता है। तप का अर्थ है जीवन में आए द्वन्दों को सहन करना। वैदिक विद्वान आचार्य शिवकुमार शास्त्री आज यहां आर्य समाज हापुड़ में ऋषि बोधोत्सव पर्व के शुभारंभ पर आर्य बंधुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन के उद्देश्य को पाने के लिए धार्मिक सत्य कर्म करने चाहिए। धार्मिक कर्म अर्थात यज्ञ कर्म करने से मनुष्य को वास्तविक सुख की प्राप्ति होती है। संसारिक सुख व आध्यात्मिक सुख दोनों ही मनुष्य के लिए आवश्यक हंै। दिल्ली के संगीतज्ञय सतीश सत्यम ने भजनों के माध्यम से वैदिक धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। आर्य समाज में आज माता जानकी जयंती भी मनाई गई। आर्य सामाज में आयोजित यज्ञ में आर्य बंधुओं ने आहुतियां डाली जिसके यजमान आनंद प्रकाश आर्य, अमित आर्य व दिनेश गुप्ता थे। इस अवसर पर शशि सिंघल, पुष्पा आर्य, बीना आर्य, अलका सिंघल, सुरेंद्र कबाड़ी, राधारमण आर्य, संजय शर्मा, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। Originally posted 2020-02-16 11:22:41.
Read moreपेंशनर्स को सूचना
हापुड़, सीमन:वरिष्ठ कोषाधिकारी हापुड़ ने जनपद के समस्त पेंशनरों को सूचित करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त पेंशन पर नियम अनुसार देय आयकर की कटौती सुनिश्चित की जानी है अतः किसी पेंशनर द्वारा आयकर नियमों के अंतर्गत अनुमन्य आयकर छूट का लाभ लिया जाना है तो वह अपना आयकर आगणन पत्र, बचत विवरण के साथ विलमतम 20 फरवरी 2020 तक कार्यालय कोषागार हापुड़ में उपलब्ध करा दें। जिससे कि आयकर की कटौती की जा सकें। पेंशनर द्वारा समस्त प्रपत्र स्वयं हस्ताक्षर कराकर कोषागार हापुड़ में अवश्य जमा करा दें। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी हापुड द्वारा दी गई है। Originally posted 2020-02-15 12:32:22.
Read moreश्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले श्रमिक-कृष्णकांत
हापुड़, सीमन :श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।श्रमिक पंजीकरण कार्ड तथा प्रधानमंत्री मान धन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का अधिकतम कल्याण तो करती है साथ ही यह श्रमिकों को सम्पूर्ण समाजिक सुरक्षा भी देती है।उक्त बातें भाजपा जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह हूण ने मतनौरा में आयोजित श्रमिक पंजीकरण शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।यहाँ सिम्भावली खण्ड के पंजीकरण अधिकारी मौहम्मद राशिद की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया।इसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री मान धन योजना में पंजीकरण करवाया,साथ ही 25 श्रमिकों का कार्ड के लिए फ़ार्म भरवाये गए।जिसमे 5लाख तक का इन्श्योरेन्स तथा बेटी की शादी में 55हजार रुपए की मदद।बेटी पैदा होने पर 15हजार की सहायता है।कार्यक्रम का व्यवस्था प्रबंधन सुमित मावी ने किया।इस अवसर पर वीरपाल,कपिल,मोहित,सरदार,महकार आदि लोग भी रहे। श्रमिक पंजीकरण कराते हुए Originally posted 2020-02-15 11:58:08.
Read more