ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।

Read more

मगरमच्छ वन विभाग के जाल में फंसा, ग्रामीणों को मिली राहत

मगरमच्छ वन विभाग के जाल में फंसा, ग्रामीणों को मिली राहत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में एक मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को संज्ञान में लेकर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए योजना बनाई। वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव परपा में मगरमच्छ को शुक्रवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे जाल बिछाकर पकड़ लिया। वन विभाग की इस सफलता के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है जिन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है। वन क्षेत्राधिकार मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया की कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग को मिली थी। इसके बाद वन विभाग ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और और मगरमच्छ को पकड़ने और ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए तुरंत टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने तालाब में दिखे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरमच्छ को शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। दरअसल एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा की है। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को कुछ समय में पकड़ लिया। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ :…

जानिए कैसा होगा आने वाले दिनों का मौसम?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। आसमान में काले बादल छा गए। शाम तक आते-आते तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को आसमान में कभी बादल छाते तो कभी धूप निकल आती। संभावना है कि शुक्रवार को भी जनपद में बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। हालांकि गुरुवार को सूर्य देवता दर्शन दे सकते हैं। शुक्रवार को होने वाली बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बदला मौसम, हुई तेज बारिश

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार की शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि हापुड़ शहर में बारिश की इक्का-दुक्का बूंदे ही पड़ी लेकिन हापुड़ देहात, सिंभावली, बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्र में जबरदस्त बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हापुड़ में बादल छाए रहे लेकिन बारिश न होने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

जनपद हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

जनपद हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों को लाइटिंग से सजाया गया तो कुछ भक्तों ने अपने घर में मंदिर को सजाया। आस्था के गलियारे में भक्ति की खुशबू से माहौल महक उठा। हापुड़ के आर्य नगर निवासी मोहित गोयल ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया और एक झांकी सजाई जिसमें उन्होंने गोवंश की सेवा करने से जुड़े संदेश भी लिखें। थाना परिसर में की पूजा: बाबूगढ़ थाना परिसर को जन्माष्टमी के पर्व पर विशेष रूप से सजाया गया जहां थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों व परिजनों के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पुलिसकर्मी भजनों पर जमकर झूमे। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरित किया गया। उपेड़ा में मनाई जन्माष्टमी: बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में भी जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई जिसमें भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। इस दौरान अमरपाल चौधरी ग्राम प्रधान ने सभी क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। ग्रामीणों ने त्यौहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बर्फ की गुफा का लिया आनंद: नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में जन्माष्टमी के उपलक्ष में चामुंडा माता परिसर में बर्फ की गुफा बनाई गई। बाबा मोहन राम मंदिर में भक्तों ने नृत्य किया और भजनों पर जमकर झूमे। मंदिर पहुंचे भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। माधापुर में मनाई जन्माष्टमी: सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर मौजपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर…

कपूरपुर: किसानों ने दिया धरना

हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर के सामने किसान शनिवार को धरने पर बैठ गए और किसान की जमीन खरीद के दौरान फर्जीवाड़ का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की और किसान को न्याय दिलाने की मांग की। गुस्साए किसान न्याय की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

error: Content is protected !!