चोरी के आरोपी को दो वर्ष का साधारण कारावास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई न्यायालय में शुरू हुई। कोर्ट ने मामले में चोरी के आरोपी को दो वर्ष के साधारण कारावास के साथ-साथ do हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी सुल्तान अली पुत्र दिलशाद अली के खिलाफ सिंभावली पुलिस ने वर्ष 2022 में चोरी का उपयोग पंजीकृत किया था जिसके बाद मामले की सुनवाई न्यायालय में शुरू हुई। न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए दो वर्ष के साधारण कारावास और चार हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

Read more

तमंचा दिखाकर रौब गालिब करना एक युवक को महंगा पड़ा

तमंचा दिखाकर रौब गालिब करना एक युवक को महंगा पड़ा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव सिखैडा के सादाब को तमंचा दिखाकर रौब गालिब करना एक युवक को महंगा पड़ा और पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से सम्बन्धित अभियुक्त को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।पुलिस ने लोगो से अपील की है कि वे विधि विरुद्ध कोई अनैतिक काम न करे वर्ना पुलिस कडी कार्रवाई करेगी।

Read more

ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।

Read more

हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान पी जी कॉलेज सिंभावली (हापुड़) में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत “गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती” का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया तथा उसके उपरांत गांधी जी तथा शास्त्री जी के फोटो पर पुष्प अर्जित किए गए और सर्व-धर्म पाठ छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया। प्राचार्या द्वारा दिए गए अध्यक्ष वक्तव्य में कहा गया कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही सरलता एवं सादगी के प्रतीक है। उनके विचारों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य महत्वपूर्ण बिंदु है। इस भौतिकवादी युग में सादा एवं सरल जीवन हमें पर्यावरण के अत्यंत समीप अनुभव कराता है। इसी क्रम में प्रोफेसर सुमन पाल सिरोही ने महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। उपरोक्त शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की जिसके अंतर्गत सिंगल यूस प्लास्टिक को छात्राओं ने एकत्रित किया एवं उसका निस्तारण किया गया। स्वच्छता रैली का प्रारंभ प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसमें छात्राओं ने जन सामान्य के मध्य स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने रैली में अत्यंत उत्साह जनक नारे लगाते हुए आसपास के समस्त नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि “हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है “”स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत” बनता है सिंगल यूस प्लास्टिक एवं प्लास्टिक के काम से कम प्रयोग के नारे लगाए। मंच का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰…

Read more

टीबी ग्राम पंचायत की प्रधान सम्मानित

टीबी ग्राम पंचायत की प्रधान सम्मानित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विकास खंड सिम्भावली की ग्राम पंचायत धनावली अट्टा को वर्ष-2023 के लिए टीबी मुक्त घोषित कियागया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने बुधवार को गांधी जंयती पर ग्राम प्रधान अनीता हूण को उनके कुशल नेतृत्व में सकारात्मक प्रयासों से गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सम्मानित किया। सम्मान स्वरुप उन्हें प्रशस्ति पत्र व गांधी जी की प्रतिमा भेंट की है। जिलाधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्षों में भी ग्राम पंचायत धनावली अट्टा टीबी मुक्त रहेगा।

Read more

आज 125 गांव की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के बड़े बिजली घर में मंगलवार को मरम्मत का कार्य चलेगा जिसकी वजह से 125 गांव की विद्युत आपूर्ति एक घंटे के लिए ठप रहेगी। एसडीओ तेजपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को 220 केवी मुख्य बॉक्स पर कार्य किया जाएगा। उपकेंद्र से संबंधित 33 केवी पोषक की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read more

error: Content is protected !!