ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।
Read moreपिलखुवा: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय के पास ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव मोरपुर निवासी विपेंद्र सिंह की तहरीर पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल करने की धारा 281 व 106 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Read moreजानलेवा हमला करने पर तीन को भेजा जेल
जानलेवा हमला करने पर तीन को भेजा जेल हापुड, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम दहपा निवासी सुमित के परिवार पर जानलेवा हमला करने की घटना में नामजद व वांछित तीन आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।आरोपी गांव दहपा के मोहसिन, जुल्फिकार व शाहनवाज है।पुलिस ने तीनो आरोपी को जेल भेज दिया है।
Read moreपिलखुवा: दो वर्ष के मासूम के अपहरण के प्रयास में दो पर मुकदमा
पिलखुवा: दो वर्ष के मासूम के अपहरण के प्रयास में दो पर मुकदमा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा के मोहल्ला वाहिद कॉलोनी ईदगाह रोड पर शनिवार की शाम को बाइक सवार दो युवकों ने दो वर्षीय मासूम के अपहरण का प्रयास किया। जैसे ही दोनों बाइक पर बैठकर बालक को ले जाने लगे तो पुलिस को आता देख दोनों बालक को छोड़कर फरार हुए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र निवासी सोनू ने बताया कि शनिवार की शाम को दो अनजान व्यक्ति बाइक पर घर से दो वर्षीय पुत्र इशांत का अपहरण कर ले गए। तभी पुलिस को आता देख आरोपियों ने पुत्र को छोड़ दिया और फरार हो गए। सोनू की पत्नी ने आरोपी सलमान को पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सलमान को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read moreपिलखुवा: छिजारसी टोल प्लाजा पर आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम की समस्या ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। हालात यह है कि वाहनों के ब्रेक लगने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है और उनका समय भी नष्ट हो रहा है। वाहन टोल पर हॉर्न बजाने को मजबूर है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर सोमवार को एक बार फिर वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लग गया जिसकी वजह से राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। आए दिन की तस्वीर से लोग काफी ज्यादा परेशान है जिनका कहना है कि मामले का स्थाई समाधान निकाला जाए। वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लोगों को 20-20 मिनट तक टोल टैक्स पर खड़ा होना पड़ता है लेकिन मामले में कोई कदम न उठाए जाने से लोग बेहद परेशान हैं। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreपर्यावरण सुरक्षित बनाना है पौधों को लगाना है
पर्यावरण सुरक्षित बनाना है पौधों को लगाना है हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुवा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशी शर्मा एवं कार्यक्रम सहायक डॉक्टर प्रीति कौशिक के निर्देशन में शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान के तहत स्वछता आंदोलन चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए महाविद्यालय के सचिव प्रेम कुमार गुप्ता के साथ टीना, कशिश, मीत, गुनगुन, प्रियंका, सोनिया, सारिका सवा शाहीन आदि स्वयंसेविकाओं ने पौधा रोपण किया। डॉ शशि शर्मा ने बताया पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधों को रोपना ही नहीं सहेजना भी आवश्यक है। डॉक्टर प्रीति कौशिक ने कहा प्रधानमंत्री ने मां के नाम पौधा लगाने की प्रेरणा देखकर देश को स्वस्थ वातावरण देने के लिए प्रेरित किया है। प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने स्वयंसेविकाओं को स्वच्छ वातावरण तैयार करने की प्रेरणा दी। डॉ मंजू जैन, चेतना तायल, स्वर्ण लता, अर्चना, प्रिया, इसरार, ललित, प्रवेश उपस्थित रहे। आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
Read more