जनपद निवासी किसान ने पंजाब के व्यापारी पर लगाया 18 लाख हड़पने का आरोप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रझैड़ा निवासी किसान ने थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर 18 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि उसने एक साल पहले पंजाब के एक व्यापारी के यहां धान काटने की कंबाइन मशीन 20 लाख 30 हजार रुपए में बुक की थी जिसके लिए उसने एक लाख रुपए बयाना भी व्यापारी को दे दिए। व्यापारी ने 10 दिन में गांव तक मशीन पहुंचने का वादा किया जिसके बाद पीड़ित ने 17 लाख रुपए बैंक से लोन लेकर आरोपी के खाते में डाल दिया लेकिन एक साल बीतने के बाद भी आरोपी ने मशीन नहीं भेजी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Read more

नाबालिगा से दुष्कर्म कर वीडियो की सोशल मीडिया पर वायरल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 15 साल की भतीजी के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी और उसके तीन अन्य साथियों ने पीड़िता की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं व पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more

67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत

67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला पंचायत विभाग 67 लाख रुपये से सात गांवों के संपर्क मार्गों का निर्माण कराएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इन कार्यों में 15.55 लाख से विकास खंड धौलाना के ग्राम गालंद से नहर की ओर अनुरक्षण कार्य, सात लाख से पिलखुवा-मोदीनगर रोड से महात्मा गौतमबुद्धनगर महाविद्यालय होते हुए मंढैया चौधरी लखपत सिंह के यहां तक, 2.27 लाख से विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम हाजीपुर से शामी मार्ग, 4.69 लाख से ग्राम वैट में देहरा कुटी मार्ग से खगोई संपर्क मार्ग की ओर मरम्मत कार्य, 14.90 लाख से विकास खंड सिंभावली के ग्राम मुक्तेश्वरा में हरसिंगपुर संपर्क मार्ग का अनुरक्षण कार्य व सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 9.37 लाख से विकास खंड हापुड़ के ग्राम झंडा में श्यामयी संपर्क मार्ग होते हुए हृदयपुर संपर्क मार्ग, 12.17 लाख से श्यामयी झंडा संपर्क मार्ग से हृदयपुर संपर्क मार्ग और 1.04 लाख से ग्राम सेना पुलिया से कुराना संपर्क मार्ग काली रोड की ओर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही इसी माह में ही कार्य शुरू करा देंगे।

Read more

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा डेलिगेट्स पद का चुनाव शाम होगा संपन्न

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों समितियों के डेलिगेट्स पद के लिए सुबह 8:00 बजे चुनाव शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे संपन्न होंगे। चुनाव अपने अंतिम चरण में है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है। गन्ना समिति के चुनाव अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 69 गांव में 24,100 मतदाता 133 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। प्रत्याशियों की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही हैं। यदि हापुड़ की बात करें तो 18 गांव के 5,200 मतदाताओं को 32 डेलिगेट्स चुनने हैं जबकि धौलाना में छह गांव के 16,500 मतदाता 12 डेलिगेट्स के लिए मतदान कर रहे हैं। वहीं सिंभावली के 45 गांव के 16,500 मतदाता 89 डेलिगेट्स के लिए वोट कर रहे हैं। चुनाव अपने अंतिम चरण में है जो शाम चार बजे संपन्न होगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।

ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।

Read more

नवंबर के पहले हफ्ते में सिंभावली शुगर मिल के पेराई सत्र की शुरू होने की संभावना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली शुगर मिल का पेराई सत्र 2024-25 नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। इसको लेकर मिल और गन्ना विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं गन्ना समिति के सचिव ने किसानों के खातों में सात फरवरी तक के भुगतान का दावा किया है। पेराई सत्र के संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में किसान कोल्हू पर गन्ने को बेचने के लिए मजबूर है। आपको बताते चलें कि चीनी मिलों के पेराई सत्र की तिथि की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन मिल प्रबंधन की तैयारी को देखकर उम्मीद जताi जा रही है कि नवंबर के पहले हफ्ते में पेराई सत्र शुरू होगा।

Read more

error: Content is protected !!