कुट्टु व सिंघाड़े के खुले आटे की बिक्री पर रोक
कुट्टु व सिंघाड़े के खुले आटे की बिक्री पर रोक हापुड, सीमन (ehapurnews.com):खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशो के क्रम में प्रदेश में कुटु व सिंघाडे के खुले आटे की बिक्री पर रोक लगाई गयी है। जनपद हापुड के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओ को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता कुटु व सिंघाडे के खुले आटे का विक्रय नही करेगा। कुटु व सिंघाडे का पैक्ड ब्राण्डेड आटा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद हापुड की पूर्व अनुमति के साथ ही विक्रय किया जा सकता है। यदि जनपद हापुड का कोई खाद्य कारोबारकर्ता, कुटु व सिंघाडे का खुला आटा विक्रय करते हुए पाया जाता है अथवा बिना पूर्व अनुमति के कुड्डु व सिंघाडे के पैक्ड ब्राण्डेड आटे का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Read moreराज्य अध्यापक पुरस्कार के आनलाइन आवेदन 15 तक
राज्य अध्यापक पुरस्कार के आनलाइन आवेदन 15 तक हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सभी शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (बालक-बालिका) से शैक्षिक सत्र-2024-25 में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन 15 अक्टूबर तक किए जाएंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार चयन के लिए पात्र शिक्षक आनलाइन आवेदन वेबसाइट school. upmsp.edu.in पर कर सकते हैं। आवेदन के बाद संस्थाधिकारी के माध्यम से 16 अक्टूबर की शाम चार बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजने होंगे। प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के लिए कुल सेवावधि 15 वर्ष होगी।
Read moreकक्षा नौ व 11 में विलंब शुल्क के साथ 10 तक नामांकन
कक्षा नौ व 11 में विलंब शुल्क के साथ 10 तक नामांकन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र की तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त करने के बाद सचिव भगवती सिंह ने अब कक्षा नौ व 11 में नामांकन की तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है। अभी विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 25 अगस्त तक थी। इसी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों को बढ़ी तिथि की जानकारी देकर तय तिथि के भीतर प्रचार-प्रसार कर अग्रिम पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कई जिलों में बाढ़ के चलते कक्षा नौ और 11 में प्रवेश लेने से वंचित रह जाने पर अभिभावक प्रवेश को लेकर मांग कर रहे थे। इस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले दिनों बोर्ड सचिव से मिलकर तिथि बढ़ाने की मांग की थी। सचिव ने शासन से अनुमति मिलने पर तिथि बढ़ा दी। सचिव ने कहा कि पंजीकरण शुल्क कोषागार में जमा कर उसकी सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण प्रधानाचार्यों को उप्र मा. शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 सितंबर की रात 12 बजे तक आनलाइन अपलोड करनी होगी। इसके बाद छात्र-छात्राओं के अपलोड विवरण को चेक करके त्रुटि होने पर 11 से 13 सितंबर पर संशोधन कर सकेंगे। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreकड़ें इंतजाम के साए में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
कड़ें इंतजाम के साए में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरु होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की जनपद हापुड़ में पुलिस व प्रशास ने पूरी तैयारी कर ली है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। प्रशासन का उद्देश्य नकल विहीन व पूर्ण पारदर्शिता के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न कराना है। जनपद हापुड़ में पुलिस भर्ती परीक्षा के 9 केंद्र बनाए गए है। नगर के एसएसवी इंटर कालेज, एसएसके इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज तगासराय, श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज को चयनित किया गया हैं। इसके अलावा पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, श्रीचंडी विद्यालय इंटर कालेज का चयन किया गया है। यूपी पुलिस परीक्षा के अभ्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाई जाए। पुलिस भर्ती की परीक्षा दो पाली में सम्पन्न होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जनपद हापुड़ को तीन जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी को नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मैजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए यातायात पुलिस को निर्देश दिए है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व…
Read moreयूपी पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा
यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 23 अगस्त से यूपी मे होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश सरकार फ्री रोडवेज बस सेवा की घोषणा की है। हापुड़ के परिवहन विभाग ने भी परीक्षार्थियों की सेवा में व्यापक इंतजाम किए है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज का स्थानीय हापुड़ डिपो अतिरिक्त बसें चलायेगा। परीक्षाएं कल 23 अगस्त से शुरू होंगी। जिसे लेकर हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू ‘होंगी। इसके बाद परीक्षाएं 24, 25, 30, 31 अगस्त को होंगी। यहां जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें प्रत्येक पाली में 4104 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि अन्य जनपदों में भी परीक्षा केंद्र बने हैं। प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। अब डिपो के अधिकारियों ने परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए सभी रुटों पर परीक्षा वाले दिन अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा वाले दिन सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। केवल परीक्षा कें द्र वाले शहर तक मुफ्त सफर रहेगा. यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को केवल परीक्षा केंद्र वाले शहर तक मुफ्त सफर की सुविधा रहेगी। निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पंजाबी संगठनों ने 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका मनाने की घोषणा की है। अब प्रदेश सरकार ने भी 14 अगस्त को विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की है। यह दिवस जिला स्तर पर हापुड़ में भी मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वह अपने-अपने जिले में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन करवाएं। विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाए। विभाजन के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले वालों को दो मिनट मौन कर श्रृद्धांजलि दी जाए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में शासनादेश के जरिए सभी अपर मुख्य सचिवों, मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more