हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने घर में ही अवैध पशुवध करके मांस बेचने का खुलासा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मौहल्ला मदरसा सादात में मौहम्मद आदिल के घर पर पशुवध की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर मुस्तकीम को पकड़ लिया जबकि आदिल फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक क्विंटल मीट,पशु अवशेष, औजार व छुरी बरामद की है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
Originally posted 2020-02-07 11:54:24.