हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के कांग्रेसजनों ने किसानों की समस्याओं के अविलम्ब हल करने तथा विधान सभा में उठाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन यहां भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल को दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हापुड़ कांग्रेसजनों ने जन जागरण अभियान के तहत गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को जाना। कमेटी के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने बताया कि गत तीन वर्ष से गन्ना दाम में वृद्धि न होने, गन्ना भुगतान न होने, विद्युत व कृषि उपयोग की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि होने व आवारा मवेशियों की सक्रियता से किसान खफा है। किसान अपनी समस्याओं से निजात पाना चाहता है।
प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी,शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा आदि नवज्योति कालोनी में सांसद प्रतिनिधि के यहांं पहुंचे और सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं के हल की मांग की।
हापुड़ में कांग्रेसजन ज्ञापन देेेते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-28 12:29:34.