हापुड़, सीमन: माध्यमिक इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य परिषद जनपद हापुड़ की बुधवार को सम्पन्न हुई एक बैठक में बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का गढ़ में एक उपसंकलन केंद्र बनाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने की तथा संचालन अमृत सिंह ने किया।
उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का जनपद हापुड़ में एस एस वी इंटर कालेज हापुड़ एक मात्र संकलन केंद्र है। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन केंद्र तक पहुंचने में पर्याप्त समय लग जाता है। शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद सील बंद उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केंद्र तक पहुंचना अनिवार्य है। बैठक में उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु गढ़ क्षेत्र में एक उप संकलन केंद्र बनाने की मंाग शिक्षा विभाग से की गई। बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि प्रत्येक माह शिक्षकों को वेतन मिलने में विलम्ब होता है। बैठक में कृष्णपाल सिंह, डा.प्रमोद कुमार, नरेश चंद वर्मा, अर्चना गौतम, शिवकुमार यादव, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-12 12:04:49.