काली नदी को प्रदुषण मुक्त करने की मांग






Share

हापुड़,सीमन:मेरठ-हापुड़ लोकसभा से भाजपा सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान काली नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजना को शीघ्र क्रियान्वित किये जाने की मांग की। 
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले पर बोलते हुए सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार के समक्ष जो समस्या रखने जा रहा हूं, यह केवल मात्र मेरे लोकसभा क्षेत्र मेरठ की समस्या नहीं है अपितु पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जिले, 154 गांव और लाखों लोगों और पशुओं की समस्या है। यहाँ बहने वाली काली नदी में प्रदूषण आज इतना बढ़ गया है कि इसके तट पर स्थित गावों में सैकड़ों लोगों की कैंसर तथा अन्य गंभीर रोगों से मृत्यु हो चुकी है। नदी के ख़राब पानी की वजह से भूमिगत जल भी दूषित हो गया है जिससे लोगों को टीबी, पीलिया तथा हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियाँ हो रही है। सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने काली नदी को प्रदूषणमुक्त करने के लिए नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ६८२ करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की है परन्तु कार्य की गति अत्यंत धीमी है। गंगा को निर्मल करने के लिए उसकी सहायक नदियों, जिनमे काली नदी भी शामिल है, को भी निर्मल किया जाना आवश्यक है।
सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने सरकार से अनुरोध किया कि वह काली नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजना को शीघ्र क्रियान्वित किया जाये तथा साथ ही वह आदभूमि जो अतिक्रमण के चलते नष्ट हो गयी है, उसे दोबारा रिस्टोर किया जाये।

Originally posted 2020-02-06 12:31:57.

  • ehapurnews

    Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पुलवामा के शहीदों को याद किया

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : विश्व भगवा रक्षक संगठन ने पुलवामा के शहीदों को शनिवार को याद कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।        संगठन के मित्तल सिंह, रोहित कश्यप, विरेश सिरोही ,आदित्य शर्मा, संजय टेलर, नितिन गुप्ता, श्योदान सिंह  सहित अनेक कार्यकर्ता आज नगर पालिका में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और आज पुलवामा के शहीदों की प्रथम बरसी पर उन्हें याद किया और अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश में पनप रही आंतकी गतिविधियों को कुचलने के लिए और कड़े कदम उठाए जाने की जरुरत है। हापुड़ में शहीदों को याद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: गढ़: भाकियू सेवक ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की किसानों व आढ़तियों के बीच नोकझोक का मामला: माफी मांगने के बाद धरना समाप्त मां श्री चंडी जी की पालकी के स्वागत हेतू हापुड़ तैयार Originally posted 2020-02-15 11:47:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!