हापुड़,सीमन:मेरठ-हापुड़ लोकसभा से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान काली नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजना को शीघ्र क्रियान्वित किये जाने की मांग की।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले पर बोलते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार के समक्ष जो समस्या रखने जा रहा हूं, यह केवल मात्र मेरे लोकसभा क्षेत्र मेरठ की समस्या नहीं है अपितु पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जिले, 154 गांव और लाखों लोगों और पशुओं की समस्या है। यहाँ बहने वाली काली नदी में प्रदूषण आज इतना बढ़ गया है कि इसके तट पर स्थित गावों में सैकड़ों लोगों की कैंसर तथा अन्य गंभीर रोगों से मृत्यु हो चुकी है। नदी के ख़राब पानी की वजह से भूमिगत जल भी दूषित हो गया है जिससे लोगों को टीबी, पीलिया तथा हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियाँ हो रही है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने काली नदी को प्रदूषणमुक्त करने के लिए नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ६८२ करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की है परन्तु कार्य की गति अत्यंत धीमी है। गंगा को निर्मल करने के लिए उसकी सहायक नदियों, जिनमे काली नदी भी शामिल है, को भी निर्मल किया जाना आवश्यक है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सरकार से अनुरोध किया कि वह काली नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजना को शीघ्र क्रियान्वित किया जाये तथा साथ ही वह आदभूमि जो अतिक्रमण के चलते नष्ट हो गयी है, उसे दोबारा रिस्टोर किया जाये।
Originally posted 2020-02-06 12:31:57.