हापुड़, सीमन: श्री श्याम भक्त मंंडल हापुड़ के तत्वावधान में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले मंदिर का 22 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम तथा आदर व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्याम प्रभु का भव्य व आकर्षक दरबार बनाया गया,अखंड ज्योति जलाई गई, श्याम रसोई व छप्पन भोग लगाया गया। तथा उत्सव स्थल को लाईटों से सजाया गया। भजन गायक मनीष गर्ग जयपुर,आगरा के राजू बाबरा ने श्याम प्रभु का ऐसा गुणगान किया कि श्रद्धालुजन नाच उठे। मंदिर परिसर में आयोजित भड़ारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर श्याम प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। मंडल के प्रधान प्रमोद गर्ग, सचिव गोरी शंकर, सुनील प्रसारी, अजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल, राजीव कंसल आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
हापुड़ में मंदिर वार्षिकोत्सव में शामिल भक्तजन। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-09 12:52:38.