हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की सहकारी समितियों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार से खफा किसानों ने बुधवार को यहां जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और सहकारी समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषियों को दण्डित करने की मांग की। प्रदर्शकारी किसानों ने मांग के समर्थन में पचास पृष्ठ का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक बैठक आज यहां सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सिपट्टर सिंह प्रधान ने की तथा संचालन राजवीर ङ्क्षसंह भाटी ने किया। बैठक में उपस्थित किसानों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि सहकारी समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए मुख्य मंत्री पोर्टल पर अनेक शिकायतें भेजी गई परंतु दोषियों को बचाते हुए शिकायतों को निबटारा कर दिया गया। आरोप है कि कुछ अधिकारी भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हंै। बैठक के बाद किसान जिलामुख्यालय पर पहुंचे और सहकारी समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन चलाएंगे। इस मौके पर राजेंद्र गुर्जर, रवि भाटी, महेंद्र त्यागी, जय करण सिंह, अमरेश त्यागी, महिपाल आर्य आदि किसान उपस्थित थे।
हापुड़ में किसान प्रदर्शन करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-19 13:06:01.