हापुड़, सीमन: यहां मेरठ रोड पर स्थित गांव कैली के निकट बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक फाईनैंस कम्पनी के प्रबंधक को मारपीट कर तमंचों के बल पर उससे मोबाइल व हजारों रुपए नकद लूट लिए और फरार हो गए।
थाना हापुड़ के गांव बझीलपुर का हर्ष त्यागी मेरठ में एक हाऊसिंग फाईनैंस कम्पनी में प्रबंधक है। गुरुवार की रात को वह बाइक पर मेरठ से हापुड़ लौट रहा था कि उक्त स्थान पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने ओवर टैक करके तमंचे के बल पर हर्ष को रोक लिया। हर्ष त्यागी द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाश हर्ष से मोबाइल, पर्स आदि लूट कर चम्पत हो गए। पर्स में हजारों रुपए नकद और पेपर आदि थे। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी सूचना पर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को 112 नम्बर पर काल करके लूट की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में लूट का शिकार प्रबंधक। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-21 12:32:42.