हापुड़, सीमन : दिल्ली व अलीगढ़ में नागरिकता कानून संशोधन को लेकर हुए दंगों के मद्देनजर हापुड़ जिला प्रशासन व पुलिस जुमे की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह चौकन्ना रहा। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की। आज बाजार में ठेले खोमचे वाले तथा फैक्ट्रियों में मजदूरों की उपस्थिति कम रही। गत 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में कुछ असामाजिक तत्वों ने हापुड़ में शांति भंग करने का प्रयास किया था जिसे पुलिस व प्रशासन ने समय रहते हुए काबू पा लिया। जिला प्रशासन ने जनपद हापुड़ को पांच जोन व नौ सैक्ट्ररों में बांटकर नगर के संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया था। हापुड़ में बुलंदशहर रोड, जदीद पुलिस चौकी, पुरानी चुंगी, सिंकदर गेट, तगासराय, पुराना बाजार आदि क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कलैक्ट्रेट सभागार में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया जिसपर राउंड का क्लाक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0122-2304834 है। जनपद का जिला प्रशासन व पुलिस नगर के गणमान्य व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के सम्पर्क में है। जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने चेतावनी दी है कि शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जुमे की नमाज के कारण आज हापुड़ की सड़कों पर फल व सब्जी बेचने वाले तथा कारखानों में मजदूरों की उपस्थिति कम रही।
हापुड़ में पुलिस गश्त करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-28 12:38:22.