जुए के ठिकाने का भंडाफोड,5 जुआरी थमे
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड कोतवाली पुलिस ने जुए के एक ठिकाने का भंडाफोड कर पांच जुआरियों को धर दबोचा।पुलिस ने ठिकाने से 2370 रूपए नकद व ताश बरामद की है।जुए के इस ठिकाने पर अन्य स्थानों से भी लोग जुआ खेलने आते थे।
पुलिस ने बताया कि एक सटीक सूचना पर पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारा तो भगदड़ सी बात मच गई। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलने वाले 05 जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हापुड के रफीक नगर का अलाउद्दीन, कोटला युसूफ का दानिश गांव सैना का फरियाद व थाना मसूरी के गांव निडोरी के कुन्तू व समीर है।